महाराष्ट्र: सोमवार से मिलेगी लॉकडाउन में ढील, सरकार ने जारी किया बयान
महाराष्ट्र: सोमवार से मिलेगी लॉकडाउन में ढील, सरकार ने जारी किया बयान
Share:

मुंबई: कोरोना वायरस संकट के कारण महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन को लेकर दिन पर दिन स्थिति अलग-अलग होती चली जा रही है। अब इन सभी के बीच सरकार ने स्पष्ट किया है कि आने वाले सोमवार से प्रतिबंधों में छूट दी जा सकती है। जी हाँ, हाल ही में लॉकडाउन में ढील संबंधी आदेशों पर महाराष्ट्र सरकार ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में सरकार का कहना है कि कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के आधार पर सोमवार से लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दी जा सकती है।

आप सभी को हम यह भी बता दें कि प्रतिबंधों में ढील देने को लेकर राज्य में असमंजस की स्थिति थी, जिसके बाद सरकार ने यह साफ किया है। ऐसे में अब यह खबर आ रही है कि, लॉकडाउन में ढील संबंधी आदेशों को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि ''राज्य में कोरोना संक्रमण की दर और ऑक्सजीन बेड की उपलब्धता के आधार पर ही लॉकडाउन में ढील दी जाएगी।'' केवल यही नहीं बल्कि सरकार ने यह भी कहा है कि, ''कहां पॉजिटिविटी रेट कैसी है और अस्पतालों में कितने बेड बचे हैं, इन सबको ध्यान में रखकर ही रियायतें दी जा सकती हैं। बता दें कि आदेश सोमवार से लागू हो जाएगा।''

याद हो तो इससे पहले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा था कि ''शुक्रवार से लेवल-1 में शामिल 18 जिलों में लॉकडाउन पूरी तरह से हटा लिया जाएगा।'' वही उनके इस बयाने के बाद ठाकरे सरकार ने यह कह दिया था कि, ''विभिन्न क्षेत्रों में स्थिति के अनुसार प्रतिबंधों में ढील पर विचार किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल निर्णय नहीं लिया गया है।'

गोविंदा के बाद KRK ने किया अर्जुन कपूर का धन्यवाद, कहा- 'आप असली मर्द हैं'

टीवी के इस मशहूर स्टार को पुलिस ने आधी रात को किया गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

Video: कंगना ने शेयर की अपनी आफ्टर कोविड-केयर स्टोरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -