महाराष्‍ट्र में आज खुले स्‍कूल, इन दिशा-निर्देश का करना होगा पालन
महाराष्‍ट्र में आज खुले स्‍कूल, इन दिशा-निर्देश का करना होगा पालन
Share:

मुंबई: देश में अब कोरोना का कहर कम हो चला है। इसी के चलते स्‍कूलों को एक बार फिर से खोलना शुरू किया जा चुका है। इस लिस्ट में कई राज्य शामिल हैं जहाँ स्कूल खोले जा रहे हैं। वहीं मुंबई सहित महाराष्ट्र के स्कूलों को आज से शुरू किया जा रहा है। मिली जानकारी के तहत शहरों में कक्षा 8 से कक्षा 12 की कक्षाओं को शुरू किया जा रहा है और ग्रामीण इलाके में कक्षा 5 से कक्षा 12 के स्कूल शुरू हो रहे है। आप सभी को बता दें कि स्‍कूलों के लिए सरकार की ओर से जारी कोविड-19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल्‍स को मानना जरूरी होगा। इस लिस्ट में सोशल डिस्‍टेंसिंग, नियमित सेनिटाइजेशन और हर समय मास्‍क पहनने सहित कई बातें शामिल हैं।

वहीं दूसरी तरफ बीएमसी की तरफ से भी विशेष तैयारियाँ की गई है। जी दरअसल BMC कमिश्‍नर इकबाल चहल ने एक मशहूर वेबसाइट को यह बताया है कि, 'अन्‍य कक्षाओं के लिए फैसला अगले महीने लिया जाएगा।' इसी के साथ उन्होंने बताया कि, 'हम मुंबई में 4 अक्टूबर से कक्षा 8वीं से 12वीं के स्कूल फिर से खोल रहे हैं और अन्‍य कक्षाओं के निर्णय हम नवंबर में लिया जाएगा। सरकार द्वारा कोविड 19 के लिए जारी सभी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।' आप सभी को बता दें कि महाराष्‍ट्र में पिछले साल मार्च में स्‍कूलों को बंद किया गया था।

स्कूल खोलने के दिशा निर्देश-

 8वीं-12वीं कक्षाएं खुलेंगी।

1 क्लास में 50 छात्र बैठेंगे, प्रति बेंच सिर्फ एक छात्र।

छात्र स्कूल में हर दूसरे दिन आएंगे।

हर स्कूल नजदीकी कोविड केंद्र से जुड़ा होगा।

स्कूल मास्क, सैनिटाइजर देंगा, बस्ते में रखने का जिम्मा मां-बाप का।

शिक्षकों को जल्दी से जल्दी टीके लगवाने होंगे।

पूछ्ताछ में लगातार रो रहे आर्यन, पापा शाहरुख़ से हो गई बात!

ड्रग्स केस: NCB पूछताछ में बड़ा खुलासा, 4 साल से ड्रग्स ले रहे आर्यन

ड्रग्स मामले में शाहरुख के बेटे आर्यन खान को राहत, NCB नहीं मांगेगी कस्टडी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -