महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे पर 24 घंटे में दूसरा आरोप लगा है. वे अभी ही दाऊद इब्राहिम से बात करने के आरोप से मुक्त हुए है. एकनाथ खडसे ने पत्नी मंदाकिनी और दामाद गिरीश चौधरी के नाम महज 3 करोड़ 75 हजार रुपए में खरीदी महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) की 40 करोड़ की जमीन|
ये आरोप उन पर लगाए है हेमंत गावंडे जो की पेशे से बिल्डर है. हेमंत ने आरोप साबित करने के लिए सरकारी दस्तावेज, बॉम्बे हाईकोर्ट व राजस्व विभाग में कथित जमीन मालिक अब्बास द्वारा दाखिल दावे की कॉपी और 28 अप्रैल को जमीन खरीदी व बिक्री के दौरान भरे गए मुद्रांक शुल्क के पेपर मीडिया को सबूत के तोर पर दिए है|
वही इस मामले में महाराष्ट्र राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे का कहना है की खरीद-फरोख्त की पूरी कार्यवाही नियमानुसार टीडीएस भरकर पूरी की गई है।