महाराष्ट्र: बीते 24 घंटे में 40 हजार नए केस, 793 मौतें
महाराष्ट्र: बीते 24 घंटे में 40 हजार नए केस, 793 मौतें
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले अब कम होने लगे हैं लेकिन फिर भी आंकड़ें चौकाने वाले ही है। जी दरअसल यहाँ भले ही कुछ कमी आई हो लेकिन मृतकों की संख्या में इजाफा होता चला जा रहा है। मिली जानकारी के तहत राज्य में बीते मंगलवार को कोरोना वायरस के 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, वही मुंबई में करीब 1700 मामले मिले हैं। हाल ही में राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंकड़े जारी किये गए हैं जिनके अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 40,956 मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,79,929 हो गई।

वही राज्य में अभी 5,58,996 कोरोना के एक्टिव केस हैं। आप सभी को बता दें कि इन सभी लोगों का या तो घर पर या फिर अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी के साथ बीते एक दिन में 793 लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 77,191 हो गई है। वहीँ 71,966 और लोगों के ठीक होने के बाद अभी तक 45,41,391 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा बात करें महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की तो यहाँ बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1717 मामले दर्ज किए गए हैं।

बीते मंगलवार को 51 लोगों की शहर में संक्रमण की वजह से मौत हो गई और 6,082 लोग ठीक हुए हैं। वहीँ अगर इससे पहले के बारे में बात करें तो इससे पहले बीते सोमवार को मुंबई में 1,782 मामले सामने आए थे, जबकि 74 लोगों की जान चली गई थी।

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- आरोपी की सहूलियत के आधार पर मुकदमा ट्रांसफर नहीं कर सकते

अपने निधन की अफवाह पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा- 'पता नहीं कि किन लोगों ने...'

स्वरा भास्कर ने इजरायल को बताया 'आतंकवादी देश', ट्रोलर्स बोले- 'अरे चाची ऐसा क्यों...'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -