महाराष्ट्र में मिले 58952 नए मामले, 278 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में मिले 58952 नए मामले, 278 मरीजों की मौत
Share:

मुंबई: देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है. ऐसे में सबसे ज्यादा मामले अगर कही से सामने आ रहे हैं तो वह महाराष्ट्र से हैं। यहां हर दिन हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं और सैकड़ों मौत भी हो रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यहाँ बीते 24 घंटे में कोरोना के 58,952 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ 278 मरीजों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है। जी दरअसल महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 6,12,070 है और मौजूदा समय में 34,55,206 लोग होम क्वारंटीन में हैं।

इसी के साथ, 28,494 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं। आप सभी को बता दें कि यहाँ कोरोना संक्रमण की वजह से महाराष्ट्र पुलिस के 373 जवान अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं। मिली जानकारी के तहत 10,304 पुलिसकर्मी क्वारंटीन में हैं और महाराष्ट्र पुलिस में अबतक 10304 सक्रिय मामले हैं। केवल यही नहीं बल्कि, अबतक महाराष्ट्र पुलिस के कुल 36, 728 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

इसी के साथ मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9925 नए मामले सामने आए हैं और 54 मरीजों की मौत हो गई है। इसी के साथ शहर में अभी 995 इमारतें सील हैं। वैसे आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई में मंगलवार को 7898 नए मामले सामने आए थे और 26 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई थी। वहीँ दूसरी तरफ कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए मुंबई पुलिस ने बीते बुधवार को सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर शहर में एक स्थान पर पांच या ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी है।

बंगाल चुनाव: PM मोदी के दावे पर ममता का पलटवार, बोलीं- 70 सीट भी नहीं जीत पाएगी TMC

महाराष्ट्र में लगा कोरोना कर्फ्यू, जानिए क्या रहेगा खुला और क्या बंद?

जल्द घर लौटेंगी अभिनेत्री तबस्सुम, कोरोना संक्रमण को दी मात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -