अच्छा है BJP हार गयी: शिवसेना
अच्छा है BJP हार गयी: शिवसेना
Share:

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों के चुनाव परिणाम आ चुके हैं। ऐसे में शिवसेना ने अपना बयान दिया है। हाल ही में शिवसेना ने कहा कि, 'महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों के चुनाव परिणाम दिखाते हैं कि अति आत्मविश्वास से भरी बीजेपी राज्य में आधार खो रही है।' इसी के साथ शिवसेना ने यह भी कहा है कि, 'बीजेपी के लिए सबसे अधिक चौंकाने वाला परिणाम नागपुर स्नातक सीट से आया है जहां उसका पांच दशक से अधिक समय तक कब्जा रहा।'

यह सभी बातें शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में लिखी है। इसमें यह भी लिखा है, "सबसे झकझोरने वाला परिणाम नागपुर का आया है। पांच दशक से नागपुर स्नातक निर्वाचन संघ पर भारतीय जनता पार्टी ही विजयी होती रही है। नितिन गडकरी ने नागपुर के स्नातकों का लगभग 25 सालों तक प्रतिनिधित्व किया। गडकरी से पहले विधान परिषद में नागपुर के स्नातकों का प्रतिनिधित्व एक अत्यंत ईमानदार, मेहनती संघ नेता गंगाधर पंत फडणवीस करते थे। जिनके सुपुत्र देवेंद्र फडणवीस हैं।"

वहीं आगे शिवसेना ने यह भी कहा है, "संघ का मुख्यालय नागपुर में ही है परंतु संघ की विचारधारा वाले लोगों का संगठन मजबूत होने के बावजूद नागपुर के महापौर संदीप जोशी को पराजय स्वीकार करनी पड़ी। विधानसभा चुनाव में ही बीजेपी की नींव हिलनी शुरू हो गयी थी। अमरावती शिक्षक निर्वाचन सीट पर भी बीजेपी परास्त हुई है। धुले-नंदुरबार विधान परिषद की सीट कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए अमरीश पटेल ने जीत ली। लेकिन यह पटेल की व्यक्तिगत जीत है, ना कि बीजेपी की।" आगे शिवसेना ने यह भी कहा है, "बीजेपी को अत्याधिक आत्मविश्वास था। उसे लगता था कि उसे किसी की जरूरत नहीं है और अपने दम पर जीत सकती है। अच्छा है कि वह हार गयी।''

किसान आंदोलन: बॉलीवुड पर भड़का यह पंजाबी एक्टर, कहा- 'चुप्पी तकलीफदेह है'

‘Asian of the Year’ अवार्ड के लिए चुने गए SII के CEO अदार पूनावाला

ईडी ने फ्रांस में जब्त की विजय माल्या की 14 करोड़ रुपये की संपत्ति

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -