महाराष्ट्र के पूर्व CM नारायण राणे हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल, रवाना हुए दिल्ली

महाराष्ट्र के पूर्व CM नारायण राणे हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल, रवाना हुए दिल्ली
Share:

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे जल्द ही कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार, देश भर में प्रचंड मोदी लहर के बाद भी चुनावों में नारायण के बेटे निलेश राणे रत्नागिरी -सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से मिली करारी शिकस्त से वह निराश हैं, जिसके कारण से वो पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. 

उल्लेखनीय है कि नारायण राणे वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कोटे से राज्यसभा सांसद हैं. लोकसभा चुनावों से पहले नारायण राणे को कांग्रेस की तरफ से उन्हें पार्टी में शामिल होने की पेशकश की गई थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नारायण राणे पणजी से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं और आज ही कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. 

आपको बता दें कि नारायण राणे ने कांग्रेस को छोड़कर खुद की अलग पार्टी बनाई थी. राणे ने महाराष्ट्र स्वाभीमानी पक्ष बनाया था. पार्टी का निर्माण करने के बाद उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन भी किया था. हालांकि इन चुनावों में नारायण राणे भाजपा के साथ ना चलकर अकेले लड़ने का निर्णय किया था. लोकसभा चुनावों में नारायण के बेटे निलेश राणे रत्नागिरी -सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे, जहां उन्हें शिवसेना के हाथों मात का सामना करना पड़ा. 

कांग्रेस पार्टी की बैठक में नहीं पहुंचे कमलनाथ, अटकलों का बाजार गर्म

डोनाल्ड ट्रम्प बोले, खुशनसीब हैं भारतीय क्योंकि उनके पास मोदी हैं

राहुल गाँधी के इस्तीफे पर बोले कांग्रेस महासचिव, केवल वही दे सकते हैं पार्टी को उचित दिशा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -