महाराष्ट्र: सांगली जेल में घुसा बाढ़ का पानी, भागने की कोशिश करने लगे कैदी और फिर...
महाराष्ट्र: सांगली जेल में घुसा बाढ़ का पानी, भागने की कोशिश करने लगे कैदी और फिर...
Share:

मुम्बई : महाराष्ट्र के कई इलाके इन दिनों बाढ़ से जूझ रहे हैं. वहां के लोग परेशान हैं. एनडीआरएफ की टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है. बाढ़ का पानी सांगली जेल में भी घुस गया है. बाढ़ का पानी जेल में घुसने से अंदर बंद कुल 360 कैदी परेशान हो गए. जेल में तक़रीबन चार से पांच फीट तक पानी भर गया.

इसके बाद कैदियों को बचाने के लिए जेल प्रशासन ने नाव बुलाई और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कवायद शुरू कर दी. सांगली जेल और उसके आसपास तक़रीबन 4 से 5 फीट तक पानी भर गया है. यहां कुल 360 कैदी बंद थे. उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाने के लिए जिला प्रशासन से नाव मंगवायी गई. इसी दौरान में मौके का फायदा उठाकर दो कैदी भागने का प्रयास करने लगे. 

सुरक्षित जगह पर ले जाने के क्रम में भागने का प्रयास करने वाले कैदियों में से एक को तो जेल प्रशासन ने तत्काल पकड़ लिया, लेकिन दूसरा तत्काल भागने में कामयाब रहा. फरार कैदी आसपास ही कहीं छिपा था. पुलिस और जेल प्रशासन आसपास के क्षेत्रों में कमर भर पानी के बीच कैदी को ढूंढने लगे. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दूसरा कैदी भी पकड़ा गया.

करेंसी को लेकर अमेरिका और चीन में बढ़ा तनाव

इस कंपनी ने देश में 5,500 पेट्रोल पंप खोलने का किया ऐलान

देश में बढ़ रही हैं भ्रामक विज्ञापनों की संख्या

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -