महाराष्ट्र में बाजार क्षेत्र में लगी आग, पांच दुकानें हुईं जलकर राख
महाराष्ट्र में बाजार क्षेत्र में लगी आग, पांच दुकानें हुईं जलकर राख
Share:

पुणे: हाल ही में मिली खबर के मुताबिक महाराष्ट्र के सांगली शहर में बाजार क्षेत्र में आग लगने से कम से कम पांच दुकानें जल कर खाक हो गईं है. जी दरअसल दमकल विभाग के एक अधिकारी ने आज यानी सोमवार को यह जानकारी दी है. हाल ही में उन्होंने कहा कि, ''हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.'' इसी के साथ उन्होंने बताया कि, ''यहां से लगभग 240 किलोमीटर दूर सांगली में रविवार रात करीब 11 बजे मारुति रोड पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की एक दुकान में आग लग गई, जिसने बेकरी और एक राशन स्टोर समेत आसपास की चार अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.''

इसी के साथ आगे उन्होंने बताया कि, ''दुकानों में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य सामान आग में पूरी तरह जल गए. आग बुझाने के लिए चार से पांच दमकल भेजे गए और आग बुझाने में लगभग दो घंटे लग गए.'' वहीं आगे बात बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि, ''फिलहाल कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग पटाखे के कारण लगी या किसी और वजह से, घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.''

आपको बता दें कि बीते कल दिवाली का जश्न पूरे भारत में मनाया गया और इस दौरान खूब प्रदूषण भी हुआ. वहीं खबर ऐसी भी आ रही है कि आग उसी के कारण लगी होगी लेकिन अब तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है.

गरीब बच्चों को लेकर 5 स्टार होटल में खाना खिलाकर इस मंत्री ने मनाई दिवाली

पीएम मोदी पर भड़का पाकिस्तान, कहा- 'हमारे हवाई क्षेत्र से नहीं निकलना...'

मारा गया अबु बकर अल बगदादी, ट्रंप ने कहा- ''मारे जाने से पहले चीख रहा था...'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -