महाराष्ट्र में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 8641 नए केस
महाराष्ट्र में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 8641 नए केस
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में अब के सबसे अधिक कोरोना वायरस के 8641 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसी अवधि में यहां 266 लोगों की जान भी गई है. सूबे में साढ़े 8 हजार से अधिक मामले दर्ज किए जाने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 84 हजार 281 हो गया है. महाराष्ट्र में अब तक 1 लाख 58 हजार 140 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर कर चुके हैं, जिसमें से 5527 लोगों को बीते एक दिन में छुट्टी दी गई है. राज्य में अब तक 11,194 लोगों की जान जा चुकी है.

मुंबई में बीते एक दिन में कोरोना वायरस के 1476 केस रिपोर्ट हुए हैं।  जिसके बाद मुंबई में कुल मामलों की तादाद 97950 हो गई है. मुंबई में सक्रीय मामलों की तादाद 24307 है, जबकि यहां बीते दिन 56 मौतों के बाद अब तक 5523 लोगों की जान कोरोना के कारण जा चुकी हैं. राज्य की तरफ से जारी किए गए नियमित बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में रिकवरी रेट 55.63 फीसद है. जबकि यहां मृत्यु दर 3.94 फीसद है. महाराष्ट्र में अब तक की गई 2,84,281 सैंपल्स की जांच में से 14,46,386 सैंपल पॉजिटिव आए हैं.

वहीं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर गुरुवार को लातूर जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 88 वर्षीय नेता को लातूर से करीब 320 किलोमीटर दूर स्थित पुणे के एक अस्पताल में एडमिट  कराया गया है.

असम में कोरोना का तावंड, एक दिन में 850 से अधिक मामले आए सामने

इस तारीख से भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ लगाएगा निशानेबाजी शिविर

रेल मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा कदम, रेलवे की आय में हो सकती है बढ़ोत्तरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -