महाराष्ट्र में बढ़ता ही जा रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में 139 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में बढ़ता ही जा रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में 139 लोगों की मौत
Share:

नई दिल्ली; पूरे देश में कोरोना मरीजों की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है. भारत में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 2436 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से 139 लोगों की जान भी गई है. महाराष्ट्र में कोरोना से एक दिन में मरने वालों की ये सबसे अधिक संख्या है. 139 मृतकों में से 75 पुरुष और 64 महिलाएं हैं. इसके साथ अब तक 2849 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है.

महाराष्ट्र में कुल मरीजों की तादाद 80, 229 हो गई है. सूबे में सक्रीय मामलों की संख्या फिलहाल 42,215 है. राज्य में अब तक 35,156 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. आज 1,475 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक मरीज मुंबई से सामने आए हैं. ताजा आंकड़ों के बाद मुंबई में अब कोरोना पॉजिटिव 46,080 हो गए हैं.

मुंबई में कोरोना से मरने वालों की तादाद 1,519 है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1,149 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 54 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में अब तक 5,22,946 नमूनों के टेस्ट किए जा चुके हैं. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 43.81 प्रतिशत है और मृत्यु दर 3.55 प्रतिशत है. इससे पहले गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना से 123 लोगों की जान गई थी और 2993 नए मरीज सामने आए थे. वहीं, मुंबई में 1439 नए मामले दर्ज किए गए थे और 48 लोगों की मौत हुई थी.

माता सीता पर अश्लील टिप्पणी करने वाले आशिफ खान को Goair ने नौकरी से निकाला

मरीजों के इलाज की फीस पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार को कही यह बात

लॉकडाउन में Jio को मिला 6वां बड़ा निवेश, अबुधाबी की ये कंपनी लगाएगी पैसा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -