मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य में मौतों की संख्या बढ़ने के साथ प्रशासन की लापरवाही का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वायरस की चपेट में आकर जान गँवाने वालों के कोरोना संक्रमितों के शव कचरे वाले बैग में पैक नज़र आ रहे हैं। वीडियो सामने आने पर उद्धव सरकार की लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता किरीट सोमय्या ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया। वीडियो उस वक़्त का है, जब ठाणे के साकेत ग्लोबल अस्पताल से सारे शव दाह संस्कार के लिए एंबुलेंस में रखे जा रहे थे। वीडियो में कुछ शवों को स्ट्रेचर पर पड़ा देखा जा सकता है। इनमें से एक शव को काली पॉलीथीन में पैक देखा जा सकता है, जबकि चेहरा सफेद पॉलिथीन से ढका है। बता दें कि ये काली थैलियां आम तौर पर कचरा पैक करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। कुल 3 शव पन्नी में लिपटे साफ नज़र आ रहे हैं। स्वास्थकर्मी धीरे-धीरे उठाकर उन्हें ठाणे की पंजीकृत एंबुलेंस MH04 KF2932 में रख रहे हैं।
किरीट सौमैया ने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “अब ठाकरे सरकार प्लास्टिक और कचड़ा बैग का उपयोग कोविड डेड बॉडी को पैक करने के लिए कर रही है।” इस वीडियो के सामने आने के बाद कई एक्टिविस्ट और स्थानीय महा विकास आघाडी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने लगे। हालांकि, Newstracklive इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
Now Thackeray Sarkar using Plastic/Kachara Bags to Pack #COVID Deadbody
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) April 12, 2021
आता ठाकरे सरकार कोव्हीड डेडबॉडी पॅक करण्यासाठी प्लास्टिक / कचरा बॅग वापरत आहेत @BJP4India @BJP4Maharashtra pic.twitter.com/Bkxbj9Y77E
मशहूर एक्ट्रेस हेमा ने कांग्रेस को अलविदा, भाजपा में हुई शामिल
आंध्रप्रदेश पंचायत मंत्री रेड्डी ने किया तिरुपति में चुनाव जीतने का दावा