सीएम ठाकरे बोले- मैं लॉक डाउन हटाने को राजी, लेकिन मौतें हुईं तो जिम्मेदारी किसकी ?
सीएम ठाकरे बोले- मैं लॉक डाउन हटाने को राजी, लेकिन मौतें हुईं तो जिम्मेदारी किसकी ?
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा है कि वह सूबे में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन को महज आर्थिक चिंताओं के चलते पूरी तरह से हटाने के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पैदा हुई चुनौती पर विचार करते हुए स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था से संबंधित मुद्दों के बीच संतुलन बनाने की आवश्यकता है.

सीएम ठाकरे ने आगे कहा कि, ''मैं कभी नहीं कहूंगा कि लॉकडाउन को पूरी तरह से हटा दिया जाए. किन्तु मैंने कुछ चीजों को धीरे-धीरे फिर से खोलना आरंभ किया है. एक बार फिर से खुलने पर इसे वापस बंद नहीं किया जाना चाहिए. इसलिए मैं चरणबद्ध तरीके से कदम उठाना चाहता हूं. आप केवल इकॉनमी या स्वास्थ्य के बारे में ही नहीं सोच सकते. दोनों के बीच संतुलन बनाने की आवश्यकता है.''  सीएम ठाकरे ने कहा, ''यह महामारी एक वैश्विक जंग है. इसने पूरी दुनिया पर प्रभाव डाला है. जिन देशों ने यह सोचकर जल्दबाजी में लॉकडाउन खोल दिया था कि यह महामारी ख़त्म हो गई है वे इसे फैलने से रोकने के लिए फिर से पाबंदियां लगाने पर विवश हैं. ऑस्ट्रेलिया में उन्हें सेना की मदद लेनी पड़ी.''

सीएम ठाकरे ने कहा कि, ''कई लोग लॉकडाउन का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि लॉकडाउन से इकॉनमी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे लोगों से मैं कहना चाहूंगा कि मैं लॉकडाउन हटाने के लिए राजी हूं किन्तु यदि इसकी वजह से लोगों की मौत हुई तो क्या आप जिम्मेदारी लेंगे? हम भी इकॉनमी को लेकर चिंतित हैं.''

अफ़ग़ानिस्तान में सक्रीय हैं पाक के 6 हज़ार आतंकी, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में खुलासा

'देश को लूटने वाले ही सब्सिडी को मुनाफा बता सकते हैं', राहुल पर पियूष गोयल का पलटवार

सोनिया पर भड़के अशोक पंडित, कहा- नरसिम्हा राव का शव तो कांग्रेस मुख्यालय में रखने नहीं दिया और अब...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -