'शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं तो मंदिर क्यों नहीं', BJP नेता ने दी उद्धव सरकार को चेतावनी
'शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं तो मंदिर क्यों नहीं', BJP नेता ने दी उद्धव सरकार को चेतावनी
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र में धार्मिल स्थल अब तक नहीं खुले हैं और अब इसे लेकर बीजेपी महाराष्ट्र सरकार पर पूरी तरह से निशाने साधने में लगी हुई है। हाल ही में बीजेपी प्रवक्ता राम कदम ने कहा है कि, 'राज्य सरकार जब शराब की दुकानें, बार और रेस्टोरेंट खोलने को सशर्त मंजूरी दे सकती है तो मंदिर क्यों नहीं खोले जा सकते।' केवल यही नहीं बल्कि बीजेपी नेता ने यह भी चेतावनी दी है कि, 'अगर मंगलवार से पहले मंदिर खोलने को लेकर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो वह सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे। सरकार उन्हें नहीं रोक पाएगी।'

वहीँ दूसरी तरफ एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक का कहना है कि, 'शिक्षा विभाग ने राज्य में जो स्कूल-कॉलेज खोलने का प्रस्ताव दिया है उस पर पिडीएट्रिक टास्क फोर्स, जनरल टास्क फोर्स, सीएम और शिक्षा मंत्री की ज्वॉइंट बैठक होगी। इसके बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा।' उनके अलावा महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि, 'जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी अगर 14 दिन पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं तो ही लोकल ट्रेन में ट्रैवल कर सकेंगे। बिना वैक्सीन यात्रा करने वालों से 500 रुपये का फाइन वसूला जाएगा। इसी के साथ IPC की धारा 1860 के तहत कार्रवाई भी की जा सकती है।'

आप सभी को बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने होटल्स, रेस्टोरेंट, बार को उनकी क्षमता के 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाने की छूट दे दी है। अब इन्हे रात 10 बजे तक खोला जा सकता है। इसी के साथ सैनिटाइजेशन पर भी महाराष्ट्र सरकार ने खास जोर दिया है।

भोपाल: 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे कोचिंग सेंटर

किसी भी हालत में राज कुंद्रा को नहीं छोड़ना चाहती मुंबई पुलिस!, कहा- 'फरार होकर और अश्लील फ़िल्में...'

भाजपा विधायक की कारों में लगी आग, जारी हुए जांच के आदेश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -