महाराष्ट्र चुनावः उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस पर कसा तंज, कही यह बात
महाराष्ट्र चुनावः उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस पर कसा तंज, कही यह बात
Share:

मुंबईः महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के होने में अब दो हफ्ते से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में राज्य में अब सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और एनसीपी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में कांग्रेस नेताओं की अहम भूमिका थी। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे अपने समय के कांग्रेसी नेताओं को नमन करते थे। उद्धव ने आगे कहा, लेकिन आज इस पार्टी के नेताओं को देखते ही शर्म से सिर झुक जाता है।

उद्धव ने कांग्रेस और राकांपा के गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि दोनों पार्टी के नेताओं ने चार साल तक गैरकानूनी तरीके से पैसा कमाया। अब दोनों पार्टी धनबल का इस्तेमाल कर रही हैं। शरद पवार सरकार गिराने की धमकी दे रहे हैं। शिवसेना चीफ ने कहा, महाराष्ट्र की जनता सब जानती है कि किस तरह से उन्होंने वसंतदादा पाटिल की सरकार गिराई थी। किस तरह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के साथ ऐसा ही सलूक किया गया था। वहीं, सीएम फडणवीस ने भी पिंपरी चिंचवाड़ की सभा में कांग्रेस और एनसीपी पर हमला बोला। महाराष्ट्र सीएम ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस की स्थिति कमजोर है और उनके नेता बैंकॉक घूमने चले गए। वहीं, शरद पवार की ऐसी हालत है जैसे- आधे इधर जाओ, आधे उधर जाओ और बचे हुए मेरे पीछे आओ।

सीएम फडणवीस ने सुनी PMC बैंक के पीड़ितों की समस्या, कहा- पीएम मोदी से करूँगा चर्चा

CIC सम्मेलन में पहुंचे अमित शाह, कहा- लोकतंत्र की यात्रा में मील का पत्थर है RTI एक्ट

शरद पवार बोले, 80 साल का हो चुका हूँ, लेकिन एनर्जी लेवल अब भी 30 साल के युवा जैसा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -