बीजेपी में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मंथन शुरू, महाराष्ट्र में पेंच फंसना तय
बीजेपी में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मंथन शुरू, महाराष्ट्र में पेंच फंसना तय
Share:

नई दिल्लीः केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस साल के आखिर तक हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इन राज्यों में भाजपा का सीएम है। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन राज्यों के सीएम को आज यानि मंगलवार को चुनाव तैयारियों के संबंध में दिल्ली तलब किया है। सबसे अधिक नजरें महाराष्ट्र पर हैं। क्योंकि सहयोगी शिवसेना के तेवर काफी कड़े रहे हैं। सेना वहीं अपना सीएम चाहती है।

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटें हैं जिसमें शिवसेना आधी पर दावा करती है। लेकिन बीजेपी अपने सहयोगी को 80 से ज्यादा सीटें देने नहीं चाहती है। बीजेपी के एक सीनियर नेता के अनुसार शिवसेना से अलग रह कर बीते विधानसभा चुनाव में 122 सीटें प्राप्त कर पार्टी ने अपनी ताकत दिखा दी थी। हालिया लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को 23 सीटें मिलीं। शिवसेना को भी पीएम मोदी की छवि का लाभ मिला। इस बीच एनसापी और कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी से जुड़े हैं। ऐसे में राज्य में हमारी ताकत बहुत बढ़ गई है।

ऐसे स्थिति में विधानसभा चुनाव में सीटों का बराबर बंटवारे का सवाल ही नहीं उठता। वैसे भी पार्टी नेतृत्व ने राज्य इकाई को विधानसभा चुनाव फिर से अकेले चुनाव लडने की तैयारी करने का भी निर्देश दिया है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को राज्य की 288 में से 226 सीटों पर बढ़त मिली। 64 फीसदी सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिली थी। पार्टी को लोकसभा चुनाव में भी शिवसेना से 4 फीसदी से भी ज्यादा वोट मिले थे। इस बीच पार्टी के आंतरिक सर्वे में अपने दम पर लडने की स्थिति में भी बहुमत प्राप्त होने का तथ्य सामने आया है। इसलिए भाजपा किसी तरह के समझौते के लिए तैयार नहीं है।

मलेशिया की सख्ती से डरा जाकिर नाइक, नस्लीय टिप्पणी के लिए मांगी माफ़ी

RSS के स्पष्टीकरण पर प्रियंका वाड्रा का तंज, कहा- क्या संघ का सम्मान नहीं करते पीएम मोदी ?

डॉ मनमोहन सिंह के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, सभी दिग्गज नेता रह गए पीछे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -