महाकुंभ 2025 : तीसरा अमृत स्नान आज, 81 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

महाकुंभ 2025 :  तीसरा अमृत स्नान आज, 81 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी
Share:

आज बसंत पंचमी (Vasant Panvhami) के अवसर पर महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान चल रहा है। महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान में लगभग 5 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान जताया गया है। मौनी अमावस्या की भगदड़ को देखते हुए इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन वे रूट तैयार किया गया है। इसके अलावा पांटून पुलों पर मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए, इसकी भी विशेष व्यवस्था की गयी है। बसंत पंचमी यानी तीसरे अमृत स्नान पर सुबह से अब तक करीब 81 लाख से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े तीन बजे से अपने सरकारी आवास के वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अफसरों से बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर लगातार अपडेट ले रहे हैं।

आज महाकुंभ के तीसरे और अंतिम अमृत स्नान के लिए अखाड़ों के संत महंत त्रिवेणी घाट पर संगम में डुबकी लगाने पहुंचे। आपको बता दे कि सभी अखाड़ों के लिए 40-40 मिनट की समयावधि तय की गयी है। बारी-बारी से सभी अखाड़ों के संत संगम घाट पर डुबकी लगाने पहुचें। इस दौरान योगी सरकार ने करोड़ों श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई है। महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान का मुहूर्त 2 फरवरी 2025 के दिन सुबह 9:14 से प्रारंभ हुआ और आज यानी 3 फरवरी को बसंत पंचमी का मुहूर्त सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर समाप्त हुआ। ऐसे में महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान का ब्रह्म मुहूर्त 5 बजकर 23 मिनट से 6 बजकर 16 मिनट तक था। हालांकि आप पुरे दिन संगम में डुबकी लगा सकते है, कुंभ के दौरान संगम का जल हमेशा पवित्र ही रहता है।

उल्लेखनीय है कि मौनी अमावस्या 28-29 जनवरी की दरमियानी रात संगम नोज पर भगदड़ मच गए थी जिसमे करीब 30 श्रद्धालुओं की मोत हो गयी थी और करीब 90 श्रद्धालु घायल हो गए थे अनगिनत श्रद्धालु अपनों से बिछड़ गए थे। कई को आज भी अपनों की तलाश है तो कई लोग मिल भी चुके हैं और कुछ श्रद्धालुओं को उनके घर पहुंचाया जा चूका है। बात ये भी सामने आयी थी कि उस रात एक नहीं बल्कि दो जगह भगदड़ हुई थी करीब 6 बजे झूंसी इलाके में भी भगदड़ हुई थी जिसकी प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है। महाकुंभ के DIG वैभव कृष्ण ने मिडिया से बातचीत में जो कहा वो बहुत ही चौकाने वाला था उन्होंने कहा कि हमें झूंसी भगदड़ के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है, जबकि कई मिडिया चैनल्स ने दूसरी भगदड़ की घटना को उजागर किया है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -