मन को मोहेंगे मनमहेश, नगर भ्रमण पर निकलेंगे अवंतिका नरेश
मन को मोहेंगे मनमहेश, नगर भ्रमण पर निकलेंगे अवंतिका नरेश
Share:

उज्जैन : श्रावण मास शिव को अतिप्रिय है। श्रावण मास के पहले सोमवार पर भगवान शिव मध्यप्रदेश के उज्जैन में नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं। श्रावण और भाद्रपद मास के प्रति सोमवार को भगवान श्री महाकालेश्वर राजाधिराज के तौर पर चांदी की पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे इस दौरान सवारी मार्ग कड़ाबीन के धमाकों से गूंज उठेगा। इस दौरान भगवान श्री महाकालेश्वर के विभिन्न मुघौटों को सवारी में श्रद्धालुओं के दर्शनों हेतु पालकी में विराजित कर निकाला जाता है। मामले में यह बात सामने आई है कि पालकी में मनमहेश सबसे पहले श्रावण मास के पहले सोमवार को विराजित होंगे। इस दौरान श्रद्धालु भक्तिरस में सराबोर होकर झूमते हुए निकलेंगे। उज्जैन में भगवान श्री महाकालेश्वर को राजाधिराज के तौर पर पूजा जाता है प्रति वर्ष सावन और भादौ में बाबा श्री महाकालेश्वर चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलते हैं। 

इस दौरान भगवान श्री महाकालेश्वर के मुघौटों को शिप्रा जल से अभिषेक किया जाता है। आज भी बाबा महाकाल के मनमहेश स्वरूप का विधिवत पूजन अर्चन कर पालकी निकाली गई। इस दौरान सशस्त्र बल ने श्री महाकालेश्वर को गार्ड आॅफ आॅनर दिया तो दूसरी ओर अश्वारोही दल भी पालकी में शामिल हुआ इसी के साथ सेवादल स्काउट और अन्य स्वयंवेक और मानसेवी अधिकारी सवारी में शामिल रहे। पालकी को कहार और मंदिर के कार्मचारियों द्वारा बाहर लाया गया तो मंदिर के बाहर मौजूद अपार जनसैलाब दोनों हाथ उपर उठाकर जय श्री महाकाल का जयघोष कर उठा। सवारी गुदरी, कहारवाड़ी, बक्षी बाजार और रामानुज कोट होते हुए रामघाट पहुंचेगी, जहां पालकी का विधिवत पूजन किया जाएगा। पूजन के बाद सवारी फिर जगदीश मंदिर, ढाबारोड़, गोपाल मंदिर होते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -