TRP लिस्ट में महाभारत ने मारी बाजी, टॉप-5 से गायब रामायण
TRP लिस्ट में महाभारत ने मारी बाजी, टॉप-5 से गायब रामायण
Share:

बार्क की 19वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. इस बार टॉप-5 शोज की लिस्ट से रामायण गायब है. वहीं रामायण के लिस्ट में ना होने से महाभारत को बड़ी सफलता मिली है. इसके साथ ही बीआर चोपड़ा की महाभारत नंबर 1 शो बन गया है. वहीं स्टार प्लस पर दिखाई जा रही सिद्धार्थ कुमार तिवारी की महाभारत चौथे नंबर पर है. वहीं जानते हैं टॉप 5 शोज के बारे में.पहले नंबर पर डीडी भारती पर दिखाई जा रही बीआर चोपड़ा की महाभारत ने एंट्री मारी है. रामानंद सागर की रामायण की वजह से काफी समय से इसे लिस्ट में दूसरी या तीसरी पोजिशन मिल रही थी. परन्तु अब लॉकडाउन में शुरू हुई ये महाभारत पहली बार नंबर 1 की रैंक पर आने में सफल हुई है.

दूसरे नंबर पर डीडी नेशनल पर दिखाया जा रहा शो श्री कृष्णा है. 18वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में भी श्रीकृष्णा दूसरे पायदान पर ही काबिज था.तीसरे नंबर पर है दंगल का शो बाबा ऐसो वर ढूंढो. पिछले हफ्ते ये शो चौथे नंबर पर था.चौथे नंबर पर स्टार प्लस की महाभारत है. लॉकडाउन में सिद्धार्थ कुमार तिवारी की महाभारत के रिपीट शो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस शो ने पहले भी लोगों का दिल जीता था.पांचवें नंबर पर है दंगल का शो महिमा शनिदेव की. पिछले हफ्ते भी ये शो पांचवें नंबर पर था. शो में दया शंकर पांडे ने शनिदेव का रोल कर लोगों का दिल जीत रहे हैं.

आप्पकी जानकारी के लिए बता दें की सबसे सरप्राइजिंग ये है कि 19वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग से रामायण गायब दिखा. वैसे तो दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण खत्म हो चुकी है. अब इसे स्टार प्लस पर फिर से टेलीकास्ट किया जा रहा है. वहीं गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी की रामायण दंगल पर दिखाई जा रही है. लेकिन दोनों ही शो हिंदी GEC कैटेगरी में टॉप-5 से नदारद दिखे. फ़िलहाल  दंगल की रामायण हिंदी GEC रूरल में पांचवें नंबर पर है.वहीं टॉप 5 चैनल्स की बात करें तो दंगल पहले नंबर पर है. इसके साथ ही फिर स्टार प्लस, बिग मैजिक, सोनी सब और फिर डीडी भारती. दूरदर्शन छठे नंबर पर काबिज है.

ईद में शिवांगी जोशी का लुक करेगा आपकी मदद

शोएब इब्राहिम और मोहसिन खान की तरह ईद पर पहनिए सिंपल कुर्ता

गांव में 3 महीने रहने के बाद अपने घर लौटी रतन राजपूत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -