चावल खाने के कारण गजेंद्र चौहान को महाभारत में मिला था यह रोल
चावल खाने के कारण गजेंद्र चौहान को महाभारत में मिला था यह रोल
Share:

दूरदर्शन के पुराने शो जबसे वापस आए हैं जनता की खुशी का ठिकाना नहीं है. इसके साथ ही रामानंद सागर की रामायण के बाद अब बी आर चोपड़ा की महाभारत ने टीवी पर दस्तक दी थी और इसे भी जनता का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. 3 दशक बाद भी जनता महाभारत में काम करने वाले एक्टर्स को ना सिर्फ पसंद कर रही है बल्कि उनके बारे में जानने को भी उत्सुक है. वहीं ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि एक्टर गजेन्द्र चौहान को युधिष्ठ‍िर कैसे पाया था. वहीं गजेन्द्र चौहान को युधिष्ठ‍िर के रोल से टीवी इंडस्ट्री और देशभर में पहचान मिली थी.वहीं आज भी जब महाभारत के युधिष्ठ‍िर के किरदार को सोचा जाता है तो गजेन्द्र का ही चेहरा सामना आता है. लेकिन क्या आपको पता है कि गजेन्द्र पहले इस शो में युधिष्ठ‍िर नहीं बल्कि कृष्ण के रोल के लिए चुने गए थे. इसके साथ ही महाभारत की शूटिंग और अपने रोल को पाने की कहानी गजेन्द्र चौहान ने एक इंटरव्यू में सुनाई. उन्होंने बताया, '7 जुलाई 1986 को महाभारत का मुहूर्त हुआ, जिसमें राज बब्बर साहब के ऊपर बना था. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की उसमें मैं कृष्ण की भूमिका के लिए चुना गया था. उस समय ऐसा था कि महाभारत, रामायण से पहले टेलीकास्ट होगा. लेकिन किसी कारण से ये डिले हो गया. वो डिले कितना था हमें नहीं पता था. वहीं उस दौरान मुझे रीजनल, मलयालम फिल्में बहुत मिलीं. वहां का खाना जो था मुझे सूट नहीं किया. वहां रावल बहुत खाते हैं और मुझे 20-20 दिन शूटिंग के लिए वहां रहना पड़ता था तो मैंने भी चावल खाए.'फिलहाल जब गजेन्द्र वापस लौटे तो उन्हें नहीं पता था कि उनकी जिंदगी एक नया मोड़ लेने वाली हैं. इसके साथ ही इस बदलाव के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं चावल खा खाकर मोटा हो गया था. जब मैं वापस लौटा तो रवि चोपड़ा साहब ने कहा कि तुम कृष्णा के रोल के लिए फिट नहीं हो. क्योंकि तुम्हारा लुक हैवी हो गया है. उन्होंने मुझे बलराम के रोल में शिफ्ट किया. मैं उस रोल में सहज था, लेकिन मैं कृष्ण की भूमिका के लिए ही तैयार था इसलिए मैंने मना कर दिया. 

हालांकि वो लोग कृष्ण की भूमिका के लिए किसी और को चुन चुके थे और तब तक नितीश भरद्वाज का भी नाम नहीं था वहीं 'गजेन्द्र ने आगे बताया कि जब महाभारत की शूटिंग की शुरुआत दोबारा हुई तो रवि चोपड़ा उन्हें दोबारा मिले. रवि ने उनसे पूछा कि आप कौन सा रोल कर रहे हो. गजेन्द्र चौहान ने बताया कि उन्हें बलराम का रोल ऑफर हुआ था, परन्तु वे इससे खुश नहीं हैं. वहीं ऐसे में रवि चोपड़ा ने उनका युधिष्ठ‍िर के रोल के लिए दोबारा स्क्रीन टेस्ट लिया. वहीं गजेन्द्र बोले, 'इस स्क्रीन टेस्ट को र्रावी चोपड़ा ने देखा, बी आर चोपड़ा साहब ने देखा, डॉक्टर राही मासूम रजा साहब ने देखा और आखिरकार पंडित नरेन्द्र शर्मा जी ने इसको ओके किया. 17 अगस्त 1988 को मेरा अग्रीमेंट फाइनल हो हुआ कि मुझे युधिष्ठ‍िर की भूमिका के लिए फाइनल किया गया है. और करीब 28 अक्टूबर 1988 को मैंने शूटिंग शुरू की.'

टीवी के राम ने बताया क्या करते थे अपने बचपन में

भाबीजी घर पर हैं में विभूती नारायण का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख ने कही यह बात

गर्मियों में आमना शरीफ की पहली पसंद है चिकन की कुर्तियां

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -