महाराष्ट्र: इस समय कोरोना का कहर एक बार फिर से महाराष्ट्र में देखने के लिए मिल रहा है। यहाँ दिन पर दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीते रविवार शाम 7 बजे राज्य की जनता को संबोधित किया। इस दौरान अपने सम्बोधन में उन्होंने राज्य में अगली घोषणा तक सभी धार्मिक, सामाजिक, यात्रा, आंदोलन, मोर्चे यह सब पूरी तरफ से बंद करने के बारे में कह दिया है। अब सीएम उद्धव के इस फैसले को महाविकास आघाडी के नेताओं का खुलकर समर्थन मिल रहा है। उनकी घोषणा के बाद कई विधायकों और मंत्रियों ने अपने-अपने इलाकों के कार्यक्रम रद्द करने के बाद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री श्री उद्धवजी ठाकरे व उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार यांच्या आवाहनाला प्रतिसाद देत मी माझे २२ फेब्रुवारी ते ७ मार्चपर्यंतचे सर्व कार्यक्रम पुढे ढकलले आहेत.नियोजित कार्यक्रमानुसार सोमवार दि. २२ फेब्रुवारी रोजी मी पुणे येथील कार्यालयात भेटींसाठी उपलब्ध राहणार होते.
— Supriya Sule (@supriya_sule)
आप देख सकते हैं राष्ट्रवादी कांग्रेस की नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने ट्ववीट कर बताया है कि, 'मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उप मुख्यमंत्री अजित दादा पवार द्वारा घोषित बंद का मैं पूरी तरह समर्थन करती हूं।' इसी के साथ उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- 'मैं अपने 22 फरवरी से 7 मार्च तक के सारे कार्यक्रम आगे बढ़ा रही हूं। 22 फरवरी को मैं अपने पुणे के ऑफिस में कार्यकर्ताओं से मिलने वाली थी जो अब आगे बढ़ा दिया है। हम सब मिलकर कोरोना से लड़ेंगे यह हम सबकी ज़िम्मेदारी है। मैं जिम्मेदार नागरिक हूं’ इसलिए कोरोना से लड़ने के लिए जो भी जरूरी है वो सब करुंगी यह हर एक ने निश्चय करना चाहिए।'
मा.मुख्यमंत्री उद्धव साहेब ठाकरे यांनी कोरोनाच्या पार्श्वभूमीवर केलेल्या आवाहनाला प्रतिसाद देत उद्या, दिनांक २२ फेब्रुवारी २०२१ रोजी होणारा उच्च व तंत्र शिक्षण मंत्रालय @ मुंबई हा कार्यक्रम रद्द करण्याचा निर्णय घेतला आहे. कोरोनाचा प्रादुर्भाव कमी झाल्यास हा कार्यक्रम घेतला जाईल.
— Uday Samant (@samant_uday)
वहीँ उनके अलावा उदय सामंत ने भी मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'कोरोना के हालातों को देखते हुए मैं अपना 22 फरवरी का मुंबई का कार्यक्रम रद्द करता हूं। जब कोरोना कम हो जायेगा तक यह कार्यक्रम किया जायेगा।' उनके अलावा महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने भी ट्ववीट कर यह कहा है कि, 'कोरोना के हालत देखते हुए मैं मेरे बेटे के शादी का रिसेप्शन रद्द करता हूं। मुख्यमंत्री ने मेरे बेटे को आशीर्वाद दिया उसके लिए शुक्रिया।'
माझा मुलगा कुणाल यांचा नियोजित विवाह स्वागत सोहळा कोरोनास्थिती लक्षात घेऊन आम्ही स्थगित केला. मा.मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यांनी आज राज्याला संबोधित करताना याची दखल घेत आम्ही सामाजिक भान दाखवल्याचे गौरवोद्गार काढले आणि आशीर्वाद दिले त्याबद्दल मुख्यमंत्र्यांचे आभार
— Dr. Nitin Raut (@NitinRaut_INC)