मूंछें मुंडवाकर न्यायालय में आने के लिए दिए निर्देश

जयपुर: अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट के विरूद्ध न्यायालय में मूंछों पर तांव डालकर मूछ तानी रखकर अपमानित करने का आरोप लगा दिया गया. इस मामले में कांस्टेबल ने थाना अधिकारी को लिखित शिकायत कर दी. ऐसे में उच्च न्यायालय रजिस्टार के नाम पर होने के चलते उन्होंने पुलिस उपायुक्त को पत्र भेज दिया है. कांस्टेबल पप्पूराम ने इस मामले में शिकायत की थी. दरअसल उनहें सुनवाई के दौरान न्यायालय ने माल पेश करने का आदेश दिया था।

जब कांस्टेबल जब्त माल लेकर पहुंचे तो मजिस्ट्रेट ने उन्हें कहा कि मेरे सामने मूंछे नीची करके ही आना नहीं तो मूंछे काटकर आना. उन्होंने न्यायालय से बाहर जाने के आदेश भी दिए. कांस्टेबल ने प्रकरण में बार एसासिएशन, विधि विभाग, पुलिस आयुक्त को शिकायत की प्रति भेज दी.

पुलिस उपायुक्त कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि थाना अधिकारी ने मजिस्ट्रेट के विरूद्ध कांस्टेबल की शिकायत को भेज दिया. इस तरह की कार्यवाही हेतु हाई कोर्ट रजिस्ट्रार के पास भेज दिया गया।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -