अखिलेश सरकार में चलता था माफिया अतीक अहमद का बुलडोज़र ! खड़े-खड़े गिरवा दिए थे गरीबों के घर
अखिलेश सरकार में चलता था माफिया अतीक अहमद का बुलडोज़र ! खड़े-खड़े गिरवा दिए थे गरीबों के घर
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ द्वारा 'माफिया को मिट्टी में मिला देंगे' का संकल्‍प लिए जाने के बाद प्रयागराज में दो एनकाउंटर हो चुके हैं और अपराधियों पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी है। हालाँकि, विपक्ष इसे तानाशाही, मुस्लिमों पर हमला, आदि बताकर राज्य सरकार को घेरता रहता है। लेकिन, एक समय था जब यूपी में माफिया अतीक अहमद के इशारे पर बुलडोज़र चला करता था और जनता से लेकर नेता तक सब खामोश रहते थे, क्योंकि उसे सत्ता का संरक्षण प्राप्त था। बता दें कि, अतीक समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर सांसद बना था

ये घटना भी मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के कार्यकाल की ही है, जब प्रयागराज में अतीक अहमद की ऐसी तूती बोलती थी कि उसके इशारे पर बुलडोजर दौड़ पड़े थे। माफिया ने खड़े होकर 3 घर ध्वस्त करवा दिए थे। उस दौर में उसने किसानों को धमकाकर भूमि खरीदने और अपने गुर्गों के जरिए अवैध प्लॉटिंग कराने के साथ ही इन लोगों के मकानों को जमींदोज़ करवाकर भी अपना आतंक फैलाया था। अतीक ने कालिंदीपुरम में 3 ऐसे मकान को बुलडोजर से गिरवा दिया था, जिसमें लोग अपने परिवार के साथ रहते थे। उस समय सपा सरकार में पुलिस ने अतीक के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर, यह तक नहीं पूछा था कि उसने ऐसा क्यों किया?

दरअसल, कालिंदीपुरम कब्रिस्तान के नजदीक कुछ लोगों ने अतीक अहमद से जुड़े भूमाफिया से प्लाट ख़रीदे और मकान बनवाकर रहने लगे। 2016 में एक दिन बुलडोजर के साथ कुछ दबंग वहां पहुंचे और 3 परिवारों को मकान खाली करने को कहा। यहां रहने वाले लोग समझ नहीं पा रहे थे कि उन्हें क्यों बाहर निकाला जा रहा है? क्योंकि उन्होंने तो पैसे देकर जमीन खरीदी है और खून-पसीने की कमाई लगाकर मकान बनवाया है। जब उन्होंने घर खाली करने का विरोध किया, तो दबंग जान से मार देने की धमकी देने लगे। अतीक ने खड़े होकर तीनों मकान ध्वस्त करवा दिए थे। बाद में बताया गया कि किसी ने अतीक से शिकायत की थी कि मकान कब्रिस्तान की भूमि पर बने हैं। जिसके बाद माफिया आगबबूला हो गया था और खुद ही कानून और जज बनकर घरों को गिरवाने का आदेश दे दिया था, वहीं उन पीड़ित परिवारों की सुनने वाला उस समय कोई नहीं था 

76 परिवारों को शीघ्र मिलेगा आशियाना:-

बता दें कि, प्रयागगराज के बाकी हिस्सों की तरह कभी लूकरगंज में नजूल भूखंड पर माफिया अतीक अहमद का कब्जा हुआ करता था। माफिया के कब्जे से भूमि को मुक्त कराने के बाद अब इस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए आशियाने बनाए जा रहे हैं। इस साल के मध्य तक आवास योजना के 76 फ्लैटों में लोगों को बसाने की तैयारी है। यह भूमि 13 सितंबर 2020 को माफिया से मुक्त कराई गई थी। सीएम योगी ने दिसंबर 2021 में इस योजना के लिए भूमि पूजन किया था।

शराब घोटाले में एक और गिरफ़्तारी, ED ने हैदराबाद के शराब कारोबारी अरुण पिल्लई को पकड़ा

दुनियाभर में बज रहा आलिया भट्ट के नाम का डंका...एक्ट्रेस को मिला अब तक का सबसे बड़ा सम्मान

रेलवे में नौकरी के बदले ले ली 1.05 लाख वर्ग फीट जमीन ! आज 'लालू यादव' से CBI करेगी पूछताछ

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -