खरगौन में कर्फ्यू के बीच उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश
खरगौन में कर्फ्यू के बीच उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश
Share:

खरगौन. मध्यप्रदेश के खरगौन में भीड़ पर किये गए पथराव के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई. वहां पर अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है तथा उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किये गए है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात को जब मोहन टाकीज इलाके में विजयादशमी पर रावण दहन का कार्यक्रम निपटाकर काफी तादाद में लोगो की भीड़ अपने-अपने घर लोट रही थी तो उसी समय उन पर एक दूसरे समुदाय ने पथराव कर दिया जिसके बाद हिंसा और भी भड़क गई फिर इसी बीच दूसरे समुदाय के लोगो ने भी जवाबी पथराव शुरू कर दिया. देखते ही देखते यह स्थिति और भी विकराल हो गई व क्षेत्र में आगजनी भी की गई. यह हिंसा बढ़ते हुए खरगौन के और भी इलाके संजयनगर, गोशाला मार्ग, तालाब चौक से लेकर टवडी क्षेत्र तक फैल गई.

इस सुचना के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया. जब पुलिस वहां पहुंची तो उपद्रवियों द्वारा पुलिस की गाड़ियों व फायर बिग्रेड की गाड़ियों पर भी पथराव किया गया. जिसके कारण प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए इलाके में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया. इस दौरान प्रशासन की तरफ से उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए. इस दौरान पुलिस ने धार्मिक स्थलों व घरो पर छापामार कार्यवाही भी की व काफी तादाद में हथियारों को जब्त किया. तथा सौ लोगो को पुलिस ने हिरासत में लिया है. 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -