मध्यप्रदेश चुनाव: कमलनाथ ने कहा वोटर्स बनाएंगे कांग्रेस की सरकार
मध्यप्रदेश चुनाव: कमलनाथ ने कहा वोटर्स बनाएंगे कांग्रेस की सरकार
Share:

भोपाल: देश में मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां और उनके राजनेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि पिछले 15 साल से प्रदेश की सत्ता से दूर कांग्रेस ने इस बार वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसलिए कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी की उम्मीदें लगाए हुए है। वहीं बता दें कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से एक दिन पहले खुद प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर पार्टी की जीत का दावा किया है। 

मध्यप्रदेश : वसुंधरा के बाद कांग्रेस ने घुमाया 'मामा' शिवराज का माथा, लगे कांग्रेस की जीत के पोस्टर

वहीं बता दें कि कमलनाथ ने फिर से अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 140 सीटें मिलेंगी, इतना ही नहीं उन्होंने सर्वे और ज्योतिषियों की भविष्यवाणी को दरकिनार करते हुए कहा कि, प्रदेश के मतदाता कांग्रेस को सत्ता में लाएंगे। वहीं स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कई दिनों से जमे कार्यकर्ताओं की भी उन्होंने जमकर तारीफ की और उन्हें धन्यवाद दिया। 

राजस्थान : चरम पर पहुंचा कांग्रेस का आत्मविश्वास, मतगणना से पहले ही लगे जीत के पोस्टर

गौरतलब है कि कांग्रेस के सत्ता में आने की सूरत में कमान इसके हाथों में होगी। वहीं इस सवाल के जवाब में कमलनाथ ने अपने पत्ते नहीं खोले। उन्होंने कहा कि हम 140 सीटें जीत रहे हैं। इंतजार कीजिए मंगलवार को नतीजे आने वाले हैं, सब साफ हो जाएगा। वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, चुनाव हार रही भाजपा मतगणना के दिन तमाम हथकंडे अपनाएगी, बाधाएं पैदा करेगी, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने का प्रयास करेगी, गड़बड़ी करने का प्रयास करेगी। लेकिन मुस्तैद रहकर इनका डटकर मुक़ाबला करना है।


खबरें और भी

भाजपा नेता का सीएम शिवराज पर वार, बता दिया क्यों होगी इस बार हार ?

कांग्रेस पूर्वोत्तर में एक मात्र गढ़ मिजोरम को बचाने में नहीं छोड़ेगी कोई कसर

मध्यप्रदेश चुनाव: मॉकपोल बन सकता है मतदान केंद्रों पर विवाद का कारण

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -