मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप, तस्कर गिरफ्तार
मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप, तस्कर गिरफ्तार
Share:

जबलपुर: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि सिवनी जिले की धनौरा थाना पुलिस ने देशी शराब का अवैध परिवहन करते हुये 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उसके पास से जायलो वाहन जब्त कर लिया है। दरअसल, पुलिस को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि रात के अंधेरे में धनौरा नगर में शराब की अवैध खेप लाई जाने वाली है। 

मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर थाना प्रभारी एसएस भारद्वाज ने तत्काल अपनी टीम के साथ वाहन को पकड़ने की योजना बनाई। पुलिस टीम ने जायलो वाहन को सिवनी जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम भसूड़ा पिपरिया के बड़े घाट में रोकना चाहा। किन्तु, वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस ने काफी दूर तक वाहन का पीछा किया। 

वहीं पुलिस की पकड़ से बचने के लिए भाग रहे अपराधी ने तेज रफ्तार वाहन को एक पेड़ से टकरा दिया। इससे वाहन वहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें 400 नग देशी प्लेन शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को अदालत  में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

करेंसी को लेकर अमेरिका और चीन में बढ़ा तनाव

इस कंपनी ने देश में 5,500 पेट्रोल पंप खोलने का किया ऐलान

देश में बढ़ रही हैं भ्रामक विज्ञापनों की संख्या

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -