इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर दो पुलिसकर्मियों द्वारा एक ऑटो ड्राइवर से कथित मारपीट का आरोप सामने आया है। इस मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद दोनों जवानों को लाइन अटैच कर दिया गया है।
क्या अब इस तरह इंदौर पुलिस वाले पहनाएंगे मास्क ? लहूलुहान हो गया ऑटो चालक
— News Track (@newstracklive)
परदेशीपुरा थाने के दो जवानों पर कोरोना गाइडलाइन के तहत मास्क न लगाने वॉले ऑटो चालक कृष्णकांत कुंजिर की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें दो पुलिसकर्मी ऑटो ड्राइवर की सड़क पर पटककर हाथ और पैरों से जमकर पिटाई कर रहे हैं। ऑटो ड्राइवर कृष्णकांत का कहना है कि पुलिस जवानों ने मास्क नाक के नीचे होने पर भी थाने ले जाने के लिए जिद की। माफी मांगने के बाद भी जब थाने ले जाने से इंकार किया तो उसे जमीन पर घसीट-घसीट कर बेरहमी से लात घूंसों से मारा गया।
यह पूरा मामला बंसी प्रेस की चाल के पास फिरोजगांधी नगर में सुबह 11.30 बजे का है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने ने दोनों पुलिसकर्मियों धर्मेंद्र जाट और प्रजापत को एसपी कार्यालय में अटेज कर दिया है। साथ ही CSP निहित उपाध्याय को मामले की जांच सौपी है।