MP: बढ़ेगा कोरोना कर्फ्यू, CM शिवराज ने कहा- 'ढील नहीं दे सकते'
MP: बढ़ेगा कोरोना कर्फ्यू, CM शिवराज ने कहा- 'ढील नहीं दे सकते'
Share:

मध्य प्रदेश: पूरे भारत में कोरोना का प्रकोप बढ़ने से सभी लोग हैरान है। ऐसे में हर राज्य अपनी तरफ से इसे रोकने की कोशिश में है। लेकिन इस बीच हर दिन लाखों लोग कोरोना की जंग जीतकर अपने घर भी लौट रहे हैं। वही सामने आने वाले मौत के आंकड़े को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हर राज्य कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतने के लिए कह रहा है। वही मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी ऐसा ही कहा है और इसी को देखने हुए अब सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में ढील न देने का फैसला किया है।

आप सभी जानते ही होंगे मध्यप्रदेश में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं लेकिन इसके बाद भी लॉकडाउन यानी कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक लागू रहने वाला है। लेकिन इस बीच शिवराज सरकार ने इसको आगे बढ़ने के संकेत भी दिए हैं। जी दरअसल, प्रदेश की सरकार ने आज 10th की परीक्षा रद्द और 12th की परीक्षा फिलहाल रद्द कर दी है। 10th और 12th की बोर्ड परीक्षा को लेकर जारी किए गए आदेश इस बात का संकेत है कि, प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई जा सकती है। हाल ही में खुद मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, ''हमें कई काम करने हैं। आज ऐसी स्थिति नहीं है कि, हम ये कह सकें कि संक्रमण को हमने काबू कर लिया है। स्थिति में सुधार है फिर भी अभी कोरोना कर्फ्यू में ढील नहीं दे सकते। जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप को इसका फैसला लेना है। नहीं तो सारे किये धरे पर पानी फिर जाएगा। जहां संक्रमण की दर बहुत नीचे है वहां कर्फ्यू हटाया जा सकता है, लेकिन बहुत सोच समझकर वैज्ञानिकों से बात करके फैसला लेना। हमें वायरस के रहते हुए ज़िंदगी को जीने की आदत डालना होगी। पूरे एहतियात के साथ हमें घरों से निकलना होगा। क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप लोग जनता को जागरुक करें। जनता से अपील है कि, हमें कोरोना संक्रमण को काबू में रखते हुए काम करना होगा। शादी-विवाह, बड़े समारोह, मेले नहीं होंगे।''

इसी के साथ उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि, ''खुद को स्वस्थ रखने के लिए योग करें। अपना आचरण बदलें। योग-प्राणायाम करें। सूरज के संपर्क में रहें। धूप लें। उससे ऊर्जा मिलेगी। भोजन वो करें जो शरीर के लिए हितकारी हो। खाने के लिए न जीयें बल्कि अच्छा स्वास्थ रखने के लिए खाएं।''

कोरोना काल में वर्चुअल मीटिंग की मांग पर अड़ा विपक्ष, लोकसभा-राज्यसभा ने किया इंकार

असम में ट्रांसजेंडर्स के लिए स्पेशल टीकाकरण शुरू, 40 लोगों को मिला पहला डोज़

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी ने एक बार फिर मचाया धमाल, वीडियो हुआ वायरल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -