फूलों की भरपूर आवक से दिवाली पर सजा हर घर- आंगन
फूलों की भरपूर आवक से दिवाली पर सजा हर घर- आंगन
Share:

उज्जैन - देश वासियों ने रविवार को दीपावली पर्व उत्साह के साथ मनाया. शाम 7 से 9 बजे के मुहूर्त में अधिकांश लोगों ने पूजन किया. देर रात तक आतिशबाजी का शोर सुनाई देता रहा.लेकिन इसके पूर्व लोगों ने अपने घर - आंगन को गेंदे के फूलों से सजाया.

मिली जानकारी के अनुसार दूधतलाई स्थित फूल मंडी में गेंदे के फूल की भरपूर आवक हुई. शनिवार को जहाँ करीब 300 क्विंटल गेंदा मंडी में आया वहीँ मंडी में रविवार को 400 क्विंटल गेंदे के फूलों की आवक हुई. इस कारण भाव भी स्थिर रहे.अच्छा फूल 20 से 40 रुपए किलो के भाव से बिका.

बाजार की जानकारी देते हुए व्यापारी जितेंद्र गेहलोत ने बताया कि आवक ज्यादा होने और महाराष्ट्र से भी फूल आने से भाव कम रहे.बता दें कि इस साल जिले फूलों की खेती बड़े पैमाने पर हुई इस कारण भाव में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई. दूसरा यह कि आवक ज्यादा होने और महाराष्ट्र से भी फूल आने से भाव कम रहे. बाजार में जिधर नजर डालों उधर गेंदे के फूल ही नजर आ रहे थे.जबकि उज्जैन से बड़े गेंदे की खेप दिल्ली, लुधियाना, उदयपुर और मथुरा जैसे शहरों में भेजी गई थी.

फूलो को बनाये ताजा ताजा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -