मध्य प्रदेश में बढ़ा कोरोना का आतंक, 608 पर पहुंचा मौत का आंकड़ा
मध्य प्रदेश में बढ़ा कोरोना का आतंक, 608 पर पहुंचा मौत का आंकड़ा
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीते दिनों से कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रह है. प्रदेश में कोरोना ने लगातार नए-नए क्षेत्रों में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है. वहीं बीते 24 घंटों के अंदर रविवार रात तक प्रदेश में कोरोना के 326 नए केस सामने आए हैं. इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 14930 पर पहुंच गया है. 

हालांकि मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले मिले है. रविवार रात जारी रिपोर्ट में 23 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जबकि, मरने वालों का आंकड़ा सिर्फ इसी शहर में अब तक 244 पर पहुंच गया है. इसके अलावा राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटों के दौरान रविवार रात तक 61 नए संक्रमित मामले सामने आए है. वहीं, शहर में अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं प्रदेशभर में अब तक कोरोना से संक्रमित होकर मरने वालों का आंकड़ा 608 पर पहुंच गया है.

बता दें की महाकाल नगरी उज्जैन में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 866 पर पहुंच गयी है. वहीं जिले में अब तक 71 मरीज की कोरोना से जान जा चुकी है. साथ ही 780 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. हालांकि, शहर में अब भी 15 एक्टिव केस बचे हैं. अगर मुरैना की बात करें तो अब तक कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा 654 हो गया है. यहां 5 मरीज की जान चली गयी है. इनमें से 229 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 420 केस अब भी एक्टिव बचे हैं.

मध्य प्रदेश सीएम शिवराज ने आज राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से की मुलाकात, साझा की ये जानकारी

मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की है आशंका

कोरोना काल में हिमचाल ने रचा इतिहास, बना ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -