मध्य प्रदेश में बढ़ता जा रहा है कोरोना का आंकड़ा, अब तक 581 ने तोड़ा दम
मध्य प्रदेश में बढ़ता जा रहा है कोरोना का आंकड़ा, अब तक 581 ने तोड़ा दम
Share:

भोपाल : पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है. वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में कोरोना वायरस नए इलाकों में लगातार अपने पैर पसार रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान बुधवार रात तक प्रदेश में कोरोना के 268 नए केस सामने आए हैं. इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 13861 हो गया है. बता दें कि, मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बुधवार रात तक 19 नए पॉजिटिव केस सामने मिले  हैं. जबकि, मरने वालों की संख्या सिर्फ इसी शहर में अब तक 236 हो गई है. जो की चिंता का विषय बनती जा रही है.

राजधानी भोपाल की बात करें तो बीते 24 घंटों के दौरान बुधवार रात तक 41 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं, शहर में अब तक 101 लोगों की जान जा चुकी हैं. हालांकि, प्रदेशभर में अब तक कोरोना से संक्रमित होकर जान गवाने वालों का आंकड़ा 581 हो गया है.

अगर उज्जैन जिले की बात करें तो जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 859 हो गई है. वहीं अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी हैं. साथ ही, 769 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर  घर जा चुके हैं. हालांकि, शहर में अब भी 19 एक्टिव केस बचे हैं.  मुरैना में कोरोना का कहार तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब तक कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 481 हो गई है. यहां 4 मरीज की जाना जा चुकी है. इनमें से 168 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 309 केस अब भी सक्रिय हैं.

इंदौर के नए इलाकों में पहुंचा कोरोना, मौत का सिलसिला जारी

इस शहर में कारोबारियों के लिए काल बना कोरोना, अब करा रहे जांच

इस शहर में तबाही मचा रहा है कोरोना, तेजी से बढ़ रहे है संक्रमित

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -