ग्वालियर जाने से पहले CM शिवराज ने अधिकारियों को ट्वीट कर दिए ये निर्देश
ग्वालियर जाने से पहले CM शिवराज ने अधिकारियों को ट्वीट कर दिए ये निर्देश
Share:

ग्वालियर: मध्यप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट अब कम होता चला जा रहा है लेकिन फिर भी किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जा रही है. वहीँ इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई जिलों का दौरा कर रहे हैं. अब उन्होंने ग्वालियर जिले के दौरे से पहले अधिकारियों के लिए ट्वीट जारी किया है जिसमें एक बार फिर प्रोटोकॉल को लेकर बात कही है। आप देख सकते हैं अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''आज मेरे ग्वालियर आगमन के दौरान कलेक्टर, कमिश्नर और एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को मेरा निर्देश है कि कोविड19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए आप मुझे एयरपोर्ट पर लेने और छोड़ने न आयें। ग्वालियर प्रवास के दौरान ग्वालियर और मुरैना संभाग की कोरोना नियंत्रण की समीक्षा करूंगा।''

इसी के साथ आगे उन्होंने लिखा, ''मध्यप्रदेश में कोविड19 के संक्रमण की दर तेजी से कम हो रही है, लेकिन हम सब जरा भी लापरवाह हुए, तो यह फिर बढ़ सकता है। अत: सभी जनप्रतिनिधियों और साथी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि हम सब कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें। परिस्थितियां अनुकूल होने पर हम मिलेंगे।'' वहीँ CM शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा है कि, ''कोरोना संक्रमण को देखते हुए जनप्रतिनिधि भी एयरपोर्ट ना आयें, हम लोग निर्धारित बैठकों में मिलकर चर्चा करेंगे। साथ ही अधिकारियों से भी यह कहना चाहता हूं कि आप प्रोटोकाल को लेकर न उलझें। इस समय संक्रमण को रोकना हम सबके लिए सबसे महत्वपूर्ण है। अत: कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। आज की बैठकों में भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित किया जाये। कारकेट में निर्धारित गाड़ियों के अतिरिक्त अन्य कोई गाड़ी न रहे।''

आप सभी को हम यह भी जानकारी दे दें कि, इससे पहले भी CM शिवराज सिंह चौहान एक ऐसा ही ट्वीट जारी कर चुके हैं।

इंदौर: बंद हुआ 24 ट्रेनों का संचालन, अब चलेंगी केवल 12 ट्रेने

ब्लैक फंगस के प्रकरणों को देख CM शिवराज सिंह चौहान ने दिए यह निर्देश

फिल्म राधे में गौतम गुलाटी के किरदार ने जीता फैंस का दिल, हर तरफ हो रही वाहवाही

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -