नौकरी पर आरक्षण देने का ऐलान सुनकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कही यह बात
नौकरी पर आरक्षण देने का ऐलान सुनकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कही यह बात
Share:

नई दिल्ली: हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उनका कहना है सरकार नौकरियों में स्थानीय नागरिकों को आरक्षण दिया जाएगा. जी दरअसल उनके इस ऐलान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, 'यह आगामी उपचुनावों को देखते हुए मात्र चुनावी घोषणा बन कर ना रह जाए, इस बात का ध्यान रखा जावे अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.' उन्होंने यह भी कहा कि, 'हमने युवा स्वाभिमान योजना लागू कर युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय किये. आपकी 15 साल की सरकार में प्रदेश में बेरोज़गारी की क्या स्थिति रही, यह किसी से छिपी नहीं. युवा हाथो में डिग्री लेकर नौकरी के लिये दर - दर भटकते रहे.'

इसके अलावा पूर्व सीएम कमलनाथ ने यह भी कहा कि, 'क्लर्क व चपरासी की नौकरी तक के लिये हजारों डिग्री धारी लाइनों में लगते रहे. मज़दूरों व ग़रीबों के आंकड़े इसकी वास्तविकता खुद बयां कर रहे हैं. अपनी पिछली 15 वर्ष की सरकार में कितने युवाओं को आपकी सरकार ने रोजगार दिया, यह भी पहले आपको सामने लाना चाहिये.' आप सभी जानते ही होंगे आज ही सीएम शिवराज चौहान ने ऐलान में कहा कि, 'आज से मध्यप्रदेश के संसाधनों पर पहला अधिकार मध्यप्रदेश के बच्चों का होगा. सभी शासकीय नौकरियां सिर्फ मध्यप्रदेश के बच्चों के लिए ही आरक्षित रहेंगी. हमारा लक्ष्य प्रदेश की प्रतिभाओं को प्रदेश के उत्थान में सम्मिलित करना है.'

उनके इस ऐलान को सुनने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने यह भी कहा, 'चलिये आप 15 वर्ष बाद आज युवाओं के रोजगार को लेकर नींद से जागे , आज आपने प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता से नौकरी देने के हमारे निर्णय के अनुरूप ही घोषणा की लेकिन यह पूर्व की तरह ही सिर्फ़ घोषणा बन कर ही ना रह जाये.' इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, 'प्रदेश के युवाओं के हक़ के साथ पिछले 15 वर्ष की तरह वर्तमान में भी छलावा ना हो , वे ठगे ना जाये , यह आगामी उपचुनावों को देखते हुए मात्र चुनावी घोषणा बन कर ना रह जाये , इस बात का ध्यान रखा जावे अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.'

फिर करण जौहर पर भड़कीं कंगना, भारत सरकार से की यह मांग

हर कोई नहीं जानता हैं विराट कोहली से जुड़ीं ये खास बातें...

'एयर फोर्स वन' की सुरक्षा को लेकर खड़े हो रहे सवाल, ड्रोन प्रकरण की हो रही जांच

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -