'दिग्विजय सिंह मनहूस': प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
'दिग्विजय सिंह मनहूस': प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
Share:

भोपाल: पांच राज्‍यों में अगले साल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरे जोश में है। BJP अपनी तैयारियां पूरी करने में लगी हुई है और पार्टी ने 51 फीसदी वोट हासिल करने का लक्ष्‍य तय किया है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी (BJP National Executive Meeting) बैठक दिल्‍ली में हुई है और यहाँ प्रदेश के कई वरिष्‍ठ नेता वर्चुअली शामिल हुए हैं। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, फग्गन सिंह कुलस्ते, जयभान सिंह पवैया, नरोत्तम मिश्रा, सुहास भगत, वीडी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष शर्मा समेत तमाम नेता कार्यालय पहुंचे।

वहीं जब यहाँ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BD Sharma) से दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'आज अच्छा दिन है,दिग्विजय सिंह जैसे ‘मनहूस’ नेता की चर्चा आज नहीं करनी चाहिए।' वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का कहना है, 'पूरे देश में उपचुनाव में जो रिजल्ट आए हैं , बीजेपी को बहुत अच्छी जीत मिली है। इसके लिए प्रदेश की जनता का भी अभिनंदन करते हैं। हम हमेशा डबल इंजन सरकार कहते हैं।' इसी के साथ उन्होंने कहा- 'मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कल्याणकारी काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि इस राष्ट्रीय कार्यसमिति के बाद 51% वोट प्राप्ति के लिए हमारा लक्ष्य रहेगा।'

आप सभी को बता दें कि बीजेपी कार्यालय के अंदर मुख्य द्वार को आदिवासी लोक कलाओं की तर्ज पर तैयार किया गया है। जी दरअसल यहां कुशाभाऊ ठाकरे की स्मृति में कुछ तस्वीरें भी लगाई गई हैं। आप सभी को बता दें कि यहाँ कुशाभाऊ ठाकरे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के साथ तस्वीर भी एंट्री गेट पर लगाई गई है।

BJP राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में हुआ 1984 के दंगे, GST मुक्त लंगर का जिक्र

शुरू हुई BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, PM मोदी भी शामिल

'Swiggy' से नाखुश हुआ ये मशहूर अभिनेता, पीएम और सीएम से मांगी मदद

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -