मध्यप्रदेश में अब 10वीं-12वीं छात्रों को मिलेगा NCC कोर्स
मध्यप्रदेश में अब 10वीं-12वीं छात्रों को मिलेगा NCC कोर्स
Share:

भोपाल : मध्यप्रदेश से खबर आ रही है की जल्द ही राज्य में अगले शिक्षण सत्र में अध्यनरत छात्रों को सैनिक गतिविधि से जोड़ने के इरादे से हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में एनसीसी पाठ्यक्रम लागू किया जा रहा है। ताकि छात्र अभी से खुद और देश की सुरक्षा के लिए संवेदनशील बन जाएं। इससे भविष्य में सेना को मापदंड के मुताबिक युवा मिल सकेंगे। तथा इस प्रस्ताव के लिए मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की कार्यपालिका समिति ने भी हामी भर दी है, स्कूलों में यह पाठ्यक्रम ऐच्छिक विषय के रूप में रहेगा. एनसीसी निदेशालय ने कहा है की एमपी व कुछ अन्य राज्यों से हमे सुरक्षा बलों के मापदंडों पर खरे उतरने वाले युवा नही मिल रहे है. 

इससे निपटने के लिए ही हमने हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया है, जिसे सीबीएसई वर्ष 2013 में ऐच्छिक विषय के रूप में लागू कर चुका है। तथा अगले शिक्षण सत्र में हमे 10वीं व 12वीं में एनसीसी पाठ्यक्रम ऐच्छिक विषय के रूप में मिलेगा. व इसका जिम्मा खुद एनसीसी अधिकारी संभालेंगे. इसके लिए खेल शिक्षक को आवश्यक प्रशिक्षण देकर पाठ्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी तथा समय समय पर एनसीसी अधिकारी इसका जायजा लेते रहेंगे. व इस  पाठ्यक्रम में थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल का हिस्सा है 
 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -