भोपाल: रिलायंस ग्रुप के प्रमुख अनिल अंबानी जल्द ही मध्यप्रदेश में डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में निवेश करने वाले है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनिल अंबानी ने मप्र सरकार को रक्षा संयंत्र उत्पाद में पांच हजार करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया है. गौरतलब है की पिछले साल इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अनिल अंबानी ने डिफेंस व अन्य क्षेत्रो में करीब 60 हजार करोड़ के निवेश की बात कही थी. खबर है की अनिल अंबानी की मंशा है की मध्यप्रदेश में बंदूक तोप का कारखाना खोले. इसके लिए इंदौर में तीन सौ एकड़ की जमीन लेने की इच्छा व्यक्त की है. मध्यप्रदेश में अभी जबलपुर और इटारसी में आयुध निर्माण कारखाना हैं.
यह रक्षा संयत्र उत्पाद बनाने वाले कारखाने है. भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने मेक इन इंडिया प्रोग्राम में सेना में उपयोग होने वाले हथियार और मशीनरी को देश में ही बनाने के लिए डिफेंस पॉलिसी तैयार की है. अनिल अंबानी गुजरात और बेंगलुरु में भी डिफेंस के क्षेत्र में कदम रखने वाले है. मध्यप्रदेश सरकार इसके लिए डिफेंस पॉलिसी बनाने वाला पहला राज्य है. जहां पर इन्हे आकर्षित करने के लिए रक्षा उत्पादन क्षेत्र में 500 करोड़ या इससे अधिक निवेश वालो को प्राथमिकता पर भूमि का आवंटन करना. असिंचित कृषि भूमि 25 प्रतिशत की दर से दी जाएगी, मध्यप्रदेश के विकसित क्षेत्र में प्रचलित प्रब्याजी पर 75 प्रतिशत की छूट, सड़क, बिजली और अधोसंरचना का विकास सरकार अपने खर्च पर करेगी, इसके साथ और भी अन्य पॉलिसियां बनाई है.