शिवराज को 'भूखा-नंगा' कहने पर कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के खिलाफ दर्ज हुई FIR
शिवराज को 'भूखा-नंगा' कहने पर कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के खिलाफ दर्ज हुई FIR
Share:

भोपाल: हाल ही में मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में आईपीसी की धारा 171-जी, 505 (2) और 188 के तहत कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के खिलाफ प्राथमिकी दायर कर ली गई है। जी दरअसल बताया जा रहा है यह मामला उनके खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कथित तौर पर भुखे-नंगे कहने की वजह से दर्ज किया गया है। आप सभी को पता ही होगा कि बीते दिनों ही दिनेश गुर्जर ने मुख्यमंत्री शिवराज पर भूमि अधिग्रहण करने का आरोप लगाया था। उस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा था कि, 'पहले शिवराज के पास पांच एकड़ की जमीन थी लेकिन अब उनके पास हजारों एकड़ जमीन है।'

इसी के साथ कांग्रेस नेता ने यह भी कहा था कि, 'मान लीजिए कमलनाथ दूसरे बड़े उद्योगपति हैं, वो शिवराज सिंह चौहान की तरह भूखे-नंगे नहीं हैं। शिवराज सिंह चौहान के पास पहले पांच एकड़ की जमीन हुआ करती थी लेकिन अब उनके पास हजारों एकड़ में जमीन है। शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के खून पीने का काम किया, इसलिए आज इतनी जमीन के मालिक हैं।' यह बयान सुनने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनपर पटलवार किया था।

आपने बयान में शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, 'हां, मैं भूखे-नंगे परिवार से हूं, इसलिए उनका दुख-दर्द समझता हूं। हां मैं गरीब हूं इसीलिए गरीब बेटे-बेटियों को मामा बन पढ़ाता हूं। गरीब हूं इसलिए गरीब मां-बाप की बेटियों का कन्यादान करता हूं। गरीब हूं, इसलिए हर गरीब का दर्द समझता हूं और प्रदेश को समझता हूं।' इसी के साथ मध्यप्रदेश भाजपा ने भी एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने कहा था , 'यही कांग्रेस की मानसिकता है, यही इनकी पीड़ा और यही इनकी सोच है। एक किसान पुत्र कैसे किसी नामी उद्योगपति के सामने खड़ा हो सकता है? गुलाम मानसिकता के कांग्रेसियों का असली चेहरा सामने आ गया है।'

युवक ने ऑटो में बनाया शानदार घर, हर जगह हो रही तारीफ़

17 वर्षीय नाबालिग से 22 दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

5 रुपए का सिक्का निगल गई 1 साल की बच्ची, ऐसे बची जान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -