6 माह पूर्व हुई चोरी का हुआ पर्दाफाश, लाखों की चोरी का माल हुआ बरामद।
6 माह पूर्व हुई चोरी का हुआ पर्दाफाश, लाखों की चोरी का माल हुआ बरामद।
Share:

संजय वाणी /अलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि विगत छ: माह पूर्व थाना आजादनगर क्षैत्रान्‍तर्गत कस्‍बा बरझर में फरियादी पप्‍पु पिता हमीद के घर का ताला तोडकर अज्ञात बदमाश नगदी, सोना एवं चांदी के जेवरात चुराकर ले गये थे। फरियादी की सूचना पर थाना आजादनगर में अपराध क्रमांक 438/2022, धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। कस्‍बा बरझर में इतने बडे स्‍तर पर हुई चोरी से कस्‍बा बरझर एवं आसपास के क्षैत्र में भय का वातावरण निर्मित हो गया था। 

घटना रात्रि में होनें तथा कस्‍बा बरझर का गुजरात का सीमावर्ती क्षैत्र होनें से घटना के अज्ञात आरोपियों का पता लगाना पुलिस के लिये चुनौतीपूर्ण था। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के द्वारा उक्‍त घटना को बहुत ही गंभीरता से लेते हुये उक्‍त घटना के अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक विजय देवडा के अधीनस्‍थ टीम का गठन किया गया था तथा घटना में गठित टीम के द्वारा की जा रही प्रत्‍येक कार्यवाही की प्रगति पर निगाह रखी जा रही थी। 
        
उक्‍त घटना में गठित टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में लगातार गंभीरता से प्रयास जारी थे। जिसके परिणामस्‍वरूप ही उक्‍त घटना के संबंध में टीम के सदस्‍य सउनि अखिलेश मण्‍डलोई चौकी प्रभारी बरझर को अपनें मुखबीर तंत्र से घटना के आरोपियों के बारें में सूचना मिली, जिस पर आजादनगर पुलिस टीम के द्वारा  आरोपीः- (1) मासम उर्फ मासिया पिता बसु मेढ़ा जाति भील उम्र 34 वर्ष, (2) विनु पिता मक्का मेढ़ा जाति भील उम्र 27 वर्ष निवासीगण लीली आंबा थाना धानपुर गुजरात एवं (3) रामा उर्फ विजय पिता वरसिंह मेढ़ा जाति भील उम्र 32 वर्ष निवासीगण ग्राम मोटी मलु खेड़ा फलिया थाना धानपुर गुजरात को दिनांक 10 जून 2022 को गिरफतार करनें में सफलता प्राप्‍त की। गिरफतार आरोपियों से नगद 16000, सोने का हार 150000, सोने की नथ 84000 व नथ की सर 40000, दो जोड़ पायल 500 ग्राम किमती 20000 इस प्रकार कुल किमत 3 लाख 10 हजार का चुराया गया सामान एवं नगदी बरामद किया गया। 

उक्‍त सराहनीय कार्यवाही में आजादनगर पुलिस टीम के सदस्‍य थाना प्रभारी निरी. विजय देवड़ा, चौकी प्रभारी बरझर सउनि अखिलेश मण्डलोई, सउनि संतोषसिंह राजपुत, आर 508 दिनेश मुवेल, प्रथम वाहिनी डी कंपनी एसएएफ. आर. युगल किशोर, एसएएफ आर  प्रताप जाट का महत्‍वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने पुलिस टीम को बधाई देते हुये इनके उत्‍साहवर्धन हेतु नियमानुसार पुरस्‍कृत करनें की घोषणा की है।

क्रूरता की हदें पार! युवक को कुत्ते से कटवाकर लगा दी फांसी

6 वर्ष की आयु में हुआ गैंगरेप...परिवार ने पोर्न इंडस्ट्री में भेजा, रोंगटे खड़े कर देगी इन पुरुषों की कहानी

यूक्रेन युद्ध के बाद चुनौतियों के लिए रूस तैयार: लावरोव

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -