style="text-align: justify;">फिल्मकार संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के लावणी नृत्य को लेकर फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित उत्साहित हैं. माधुरी खुद भी 'हमको आजकल है' गाने पर लावणी नृत्य कर चुकी है. माधुरी ने यहां मुंबई के पहले कंटेपोररी डांस फेस्टीवल 'जुगनी' की घोषणा के मौके पर कहा, नृत्य हमेशा मुझे आकर्षित और उत्साहित करता है. मैं प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को 'बाजीराव मस्तानी' में लावणी नृत्य करते हुए देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं.
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में प्रियंका और दीपिका साथ में लावणी करते हुए नजर आएंगी. कहा जा रहा है कि यह फिल्म का अंतिम महत्पूर्ण हिस्सा होगा. माधुरी एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना हैं और फिल्मों में लोक नृत्य को शामिल करने का श्रेय उनके नाम है. वह एक ऑनलाइन डांस एकेडमी भी चलाती हैं. माधुरी बड़े पर्दे पर करिश्मा कपूर (दिल तो पागल है) और ऐश्वर्य रॉय बच्चन (देवदास) जैसी अभिनेत्रियों के साथ नृत्य के जौहर दिखा चुकी हैं.