मधुबाला से लेकर श्रीदेवी तक इन अभिनेत्रियों ने सिनेमा को दिलाई एक नयी पहचान
मधुबाला से लेकर श्रीदेवी तक इन अभिनेत्रियों ने सिनेमा को दिलाई एक नयी पहचान
Share:

हिंदी सिनेमा में देविका रानी से लेकर स्मिता पाटिल तक शानदार अभिनेत्रियां देखने को मिली हैं परन्तु कुछ अभिनेत्रियां ऐसी थी जिन्होंने भारतीय सिनेमा को एक नए मुकाम तक पहुंचाया है। इनमें से एक मधुबाला भी थीं। वैलेंटाइन डे के दिन जन्मीं मधुबाला जितनी खूबसूरत थीं एक्टिंग भी उतनी ही खूबसूरती से करती थीं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं सिनेमा की उन अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने  न सिर्फ अपने दम पर फिल्में हिट कराईं बल्कि भारतीय सिनेमा का चेहरा और मायने भी बदलकर रख दिए है।

मीना कुमारी
बेहतरीन अदाकारा मीना कुमारी का जादू भारतीय सिनेमा जगत पर बत्तीस बरसों तक छाया रहा है। आंखों में बसे दर्द ने उन्हें ट्रेजडी क्वीन का खिताब दिलाया तो अभिनय की ऊंचाई के दम पर वो कहलाईं भारतीय फिल्मों की पाकीजा। वहीं जब-जब भारतीय फिल्मों का इतिहास लिखा जाएगा, 'पाकीजा' का जिक्र जरूर होगा। इसके अलावा इस फिल्म में योगदान राज कुमार साहब का भी है, अशोक कुमार का भी है और नादिरा का भी है, परन्तु  एक नाम हमेशा जिंदा रहेगा, मीना कुमारी का।

नरगिस
लगभग चार दशक तक हिंदी सिनेमा को अवारा, श्री 420, बरसात, अंदाज, दीदार, चोरी चोरी और मदर इंडिया जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में देनी वाली अभिनेत्री नरगिस दत्त ने सिर्फ 14 साल की उम्र में फिल्मों में अपना डेब्यू किया था। वहीं मदर इंडिया में नरगिस द्वारा निभाया किरदार इतना फेमस हुआ की फिल्म को ऑस्कर में नामांकन मिला था। नरगिस ने फिल्म में एक बुजुर्ग महिला राधा का किरदार निभाया था परन्तु इस वक्त वो सिर्फ 28 साल की थीं। नरगिस ने अपने हर किरदार को नया आयाम दिया और अपने दम पर फिल्में हिट करवाईं।

नूतन
सुजाता, पेइंग गेस्ट, सीमा, बंदिनी, सरस्वती चंद्र, मिलन और मैं तुलसी तेरे आंगन की जैसी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी करने वाली अभिनेत्री नूतन का नाम आज भी भारतीय सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा में लिया जाता है। वहीं नूतन ने अपने सिनेमा करियर में काफी गंभीर फिल्में कीं। नूतन बॉलीवुड का वह नगीना हैं जिसकी चमक से आज भी फिल्म जगत रोशन है। इसके साथ ही नूतन ने कई सारे फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते। साल 1974 भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए उन्हें पद्म श्री से भी नवाजा गया था ।

मधुबाला
हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार मधुबाला ने केवल 66 फिल्में की लेकिन मधुबाला ने इन सबसे वो मुकाम हासिल कर लिया जो उन्हें हमेशा हमेशा के लिए अमर कर गया है। 1969 को दिल की एक बीमारी की वजह से महज 36 साल की उम्र में हिंदी फिल्मों की इस बेहद खूबसूरत हीरोइन ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। ये सच है कि भारतीय सिनेमा ने चाहे एक से एक खूबसूरत और अच्छी से अच्छी अभिनेत्रियां दी हैं लेकिन मधुबाला जैसी दिलकश अभिनेत्री कोई और नहीं है। बात सौन्दर्य की हो या अभिनय की मधुबाला का आज भी कोई सानी नहीं है।

श्रीदेवी
श्रीदेवी ने अपनी दिलकश अदाओं और चुलबुले अंदाज से सबके दिलों में एक खास जगह बनाई है। साल 1983 में आई फिल्म ‘सदमा’ से श्रीदेवी को बॉलीवुड में पहचान मिली थी। श्रीदेवी की सफलता के पीछे हिम्मतवाला फिल्म का सबसे बड़ा हाथ है। इसके बाद साल 1997 में फिल्म 'जुदाई' के बाद से श्रीदेवी 15 सालों के लिए फिल्मों से गायब हो गईं और फिर नजर आईं साल 2012 में फिल्म इंग्लिश-विंगलिश में। इस फिल्म से उन्होंने बड़े पर्दे पर वापसी की थी। वहीं यह फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई। श्रीदेवी बेशक अब दुनिया में नहीं हैं परन्तु उनके चाहने वाले आज भी उनसे प्यार करते हैं।

Love Aaj Kal : इम्त‍ियाज अली की फिल्म ने फैंस को किया निराश, सारा-कार्तिक नहीं दिखा पाए कमाल

कुछ इस अंदाज में सुष्मिता सेन ने ब्वॉयफ्रेंड संग मनाया वैलेंटाइन डे, शेयर की क्यूट फोटो

'लव आज कल' की रिलीज से पहले सारा-कार्तिक का ये रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -