गिरफ्तार सांसद पप्पू  यादव आज कोर्ट में होंगे पेश
गिरफ्तार सांसद पप्पू यादव आज कोर्ट में होंगे पेश
Share:

पटना: बिहार के मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव को देर रात पुराने मामले में जारी वारंट के तहत गांधी मैदान थाने नेपटना से गिरफ्तार कर लिया गया. आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले सोमवार को पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ पटना में विरोध प्रदर्शन किया था.

गौरतलब है कि बिहार में बिजली की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ और बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था .इस हंगामे के बाद पुलिस जनवरी के एक मामले में पप्पू यादव के खिलाफ वारंट को लेकर सक्रिय हुई और सांसद को गिरफ़्तार किया. पप्पू यादव जन अधिकार पार्टी के नेता हैं.

बता दें कि इस प्रदर्शन में जन अधिकार पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने सड़क पर उतरे थे. पुलिस को प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर पथराव किया. इस झड़प में दोनों तरफ के करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.गिरफ़्तारी के बाद पप्पू यादव ने सफ़ाई देते हुए कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है. एकाएक गिरफ़्तारी की बात कही गई. बिहार की जनता और न्यायालय पर मुझे पूरा विश्वास है.

यह भी पढ़ें

BJP का ये गरीब MP खाली बस में सवार होकर एयरपोर्ट पंहुचा

नीतीश ने की छत्तीसगढ़ के PDS की तारीफ

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -