सेल्फ़ी के दीवानों की है अलग दुनिया

माना जीवन के पलों को समेटने कि ख़्वाहिश सभी को होती है हर समय पिक्स क्लिक करते रहना लोगो के इस शौक को बखूबी बता देता है क्या आप अपनी जान जोखिम मे डाल कर सेल्फी लेना पसंद करेंगे, नहीं न लेकिन दुनिया मे ऐसे कई अजीबोगरीब लोग हैं जो ऐसा शौक भी रखते हैं इन लोगों को अपनी जान से ज्यादा सेल्फी प्यारी है।

एक अच्छी सेल्फ़ी लेने के चक्कर में लोग क्या-क्या नहीं करते कभी अजीब-अजीब से मुंह बना लेते हैं तो कभी किसी अजीब से बैकग्राउंड का सहारा लेते हैं पर आज जो सेल्फ़ीज़ हम आपको दिखा रहे हैं उन्हें लेने वाले लोग अजीब मुंह बना कर सेल्फ़ी लेने वालों से भी चार कदम आगे हैं।  

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -