यहाँ के लोग पानी नहीं बल्कि पीते हैं जानवरो का खून
यहाँ के लोग पानी नहीं बल्कि पीते हैं जानवरो का खून
Share:

आज तक आपने कई अलग-अलग तरह की जनजातियों के बारे में सूना होगा. दुनिया भर की कई जनजाति में ऐसे-ऐसे रिवाज निभाए जाते हैं जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाता है. अफ्रीका में कई अलग-अलग प्रकार की जनजाति रहती हैं लेकिन इनमे से सबसे ज्यादा अगर किसी की चर्चा होती है तो वो है मसाई जनजाति. जी हाँ... मसाई ट्राइब्स के बारे में जिनकी चरवाहों और योद्धाओं के रूप में पहचान है.

Image result for masai janjati

मसाई जनजाति के लोग ज्यादातर तंजानिया और केन्या के इलाको में रहते हैं. इस जनजाति में समूह का सबसे बुजुर्ग पुरुष मुखिया होता है और फिर सभी को मुखिया के ही फैसले मानने होते हैं. इस समुदाय के लोग ज्यादातर लाल रंग के कपड़े पहनते हैं और वो लोग लाल रंग भी अपने शरीर पर पोतते हैं. आपको बता दें मसाई आदिवासी घुमंतुओं की तरह जिंदगी जीते हैं, ताकि इनके जानवरों को चरने के लिए नई जगह मिल सके.

Image result for masai janjati

इनके जीवन में जानवरों की भूमिका बहुत अहम है और ऐसा इसलिए क्योकि ये मसाई आदिवासियों के खाने का जरिया जो हैं. जी हाँ... इस जनजाति के लोग खाने में एनिमल ब्लड का इस्तेमाल करते हैं. सूत्रों की माने तो खतना के बाद या फिर बीमारी और डिलिवरी जैसे मौकों पर ये जानवरों का खून पीते हैं. यहाँ पर जानवरों का खून दो तरीकों से पिया जाता है- पहला तरीका तो ये है कि ये जानवरों की गर्दन पर तीर से छेद करते हैं और फिर कुछ मात्रा में खून इकठ्ठा करते है. इसके अलावा दूसरे तरीके में जानवरों की गर्दन काटकर सीधे ही मुंह लगाकर खून पिया जाता है. हालाँकि अब ये परंपरा कुछ हद तक खत्म हो चुकी हैं.

Image result for masai janjati

यहाँ दिनभर सोने के लिए मिलती है 40 लाख रुपए सैलरी

बहुत ही खास इंसान थे लाफिंग बुद्धा, ये है उनके सदैव हँसते रहने का राज

इस देश में हर पिता अपनी बेटी को बनाना चाहता है विश्व सुंदरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -