यहाँ जानिए कैसे हुआ था माँ स्कन्दमाता का जन्म
यहाँ जानिए कैसे हुआ था माँ स्कन्दमाता का जन्म
Share:

आप सभी को बता दें कि आज नवरात्री का पांचवा दिन है. ऐसे में आज के दिन माँ स्कंदमाता की पूजा होती है जो सभी बहुत ही चाव के साथ करते हैं. तो आइए जानते हैं आज माँ स्कंदमाता की वह कथा जो पुराणों में वर्णित है. आइए बताते हैं आपको.


स्कन्द माता कथा  - दुर्गा पूजा के पांचवे दिन देवताओं के सेनापति कुमार कार्तिकेय की माता की पूजा होती है. कुमार कार्तिकेय को ग्रंथों में सनत-कुमार, स्कन्द कुमार के नाम से पुकारा गया है. माता इस रूप में पूर्णत: ममता लुटाती हुई नज़र आती हैं. माता का पांचवा रूप शुभ्र अर्थात श्वेत है. जब अत्याचारी दानवों का अत्याचार बढ़ता है तब माता संत जनों की रक्षा के लिए सिंह पर सवार होकर दुष्टों का अंत करती हैं. देवी स्कन्दमाता की चार भुजाएं हैं, माता अपने दो हाथों में कमल का फूल धारण करती हैं और एक भुजा में भगवान स्कन्द या कुमार कार्तिकेय को सहारा देकर अपनी गोद में लिये बैठी हैं. मां का चौथा हाथ भक्तो को आशीर्वाद देने की मुद्रा मे है.देवी स्कन्द माता ही हिमालय की पुत्री पार्वती हैं इन्हें ही माहेश्वरी और गौरी के नाम से जाना जाता है. यह पर्वत राज की पुत्री होने से पार्वती कहलाती हैं, महादेव की वामिनी यानी पत्नी होने से माहेश्वरी कहलाती हैं और अपने गौर वर्ण के कारण देवी गौरी के नाम से पूजी जाती हैं. माता को अपने पुत्र से अधिक प्रेम है अत: मां को अपने पुत्र के नाम के साथ संबोधित किया जाना अच्छा लगता है. जो भक्त माता के इस स्वरूप की पूजा करते है मां उस पर अपने पुत्र के समान स्नेह लुटाती हैं.कहा जाता है नवरात्रि के पंचम दिन मां स्कंदमाता की पूजा के दौरान इस मंत्र से उनकी साधना करना शुभ होता है.


मंत्र -  सौम्या सौम्यतराशेष सौम्येभ्यस्त्वति सुन्दरी।

परापराणां परमा त्वमेव परमेश्वरी।।

आज होगी माँ स्कन्दमाता की पूजा, जानिए शुभ रंग

नवरात्रि में जरूर पढ़े अष्टोत्तरशतनामावली, मिलेगा 100 जन्मों का लाभ

विनायक चतुर्थी पर 11 बार करें इस स्तोत्र, मिलेगा धन का खजाना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -