लॉंच हुआ इनफोकस M812

इंफोकस ने भारत मे,M812 स्मार्ट फोन लॉंच किया। यह स्मार्ट फोन 3 कोर्नीग गोरिल्ला ग्लास की सिक्योरिटी से युक्त है। जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ यह मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन वाला स्मार्ट फोन 2जी ,3-जी,4-जी सिम कार्ड को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्ट फोन की खास बात यह है, कि यह सिंगल सिम कान्फ़िग्रेशन के साथ आया है।

इस स्मार्ट फोन मे 13 मेगापिक्सल रियर केमरा तथा 8 मेगापिक्सल फ्रंट केमरा है। स्टोरेज कि बात करे तो,इसमे 3 जीबी रेम तथा 6 जीबी इंटरनल मेमोरी है,जो कि माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 128 जीबी हो जाएगी। इस डिवाइस मे 2,900 mh कि नॉन रेमूवल बेटरी लगी हुई है। 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -