शबाना आज़मी की माँ का इंतकाल, शोक जताने पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे
शबाना आज़मी की माँ का इंतकाल, शोक जताने पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे
Share:

बुजुर्ग थिएटर व फिल्म अदाकारा और लेखिका शौकत कैफी आजमी का शुक्रवार को निधन हो गया। मशहूर शायर, लेखक व गीतकार कैफी आजमी की पत्नी तथा मशहूर अदाकारा शबाना आजमी व मशहूर कैमरामैन बाबा आजमी की मां शौकत (90) काफी समय से बीमार चल रही थीं। उनके पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, इसी बीमारी के चलते शुक्रवार शाम को उनका जुहू स्थित आवास पर इंतकाल हो गया। उनके इंतकाल के समय उनकी बेटी शबाना आजमी भी वहीं शामिल थीं।
 
शौकत इंडियन पीपल्स थिएटर एसोसिएशन (इप्टा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की सांस्कृतिक शाखा प्रोग्रेसिव राइटर्स एसोसिएशन से जुड़ी हुई थीं। फिल्म जगत में उन्हें एमएस सथ्यू की ‘गर्म हवा’ और मुजफ्फर अली की ‘उमराव जान’ तथा सागर सरहदी की ‘बाजार’ जैसी कला फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए याद किया जाता है। 


 हिंदी सिनेमा की अदाकारा शबानी आजमी की मां और मशहूर उर्दू कवि और लिरिसिस्ट कैफी आजमी की पत्नी शौकत आजमी का कल 22 नवंबर 2019 की शाम को निधन हो गया। आज शोक सभा पर कई सिलेब्रिटीज़ पहुंचे। परिवार के इस दुखद समय में उनके अपने और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोग शोक जताने अभी तक पहुंच रहे हैं। इस मौके पर शोक जताने के लिए अमिताभ बच्चन, रेखा, ऋषि कपूर, अदिति राव हैदरी. बोनी कपूर, संजय कपूर जैसे तमाम सितारे शोक जताने के लिए उनके घर पहुंचे। शौकत आजमी 93 साल की थीं और उनकी तबीयत पिछले काफी समय से खराब चल रही है।शौकत आजमी ने 'बाजार', 'उमराव जान' और मीरा नायर की ऑस्कर नामित फिल्म 'सलाम बॉम्बे!' में ऐक्टिंग की थी।यहां श्रद्धांजलि देने के लिए दिव्या दत्ता, किरण राव, सतीश कौशिक, फरहान अख्तर, प्रतीक बब्बर जैसे कई कलाकार पहुंचे थे।

स्टार परफॉर्मर के तौर पर उभर रहे हैं जीतेन्द्र कुमार, जल्द ही ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में आएंगे नजर

Marjaavaan Box Office Collection Day 7: पहला हफ्ता रहा ठीकठाक, अब पागलपंती से होगी टक्कर

Bala Boxoffice Collection : आयुष्मान की बाला ने छुआ आसमान, 100 करोड़ क्लब में शामिल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -