दुष्कर्म पीड़िता पर की गई तेज़ाब फेंकने की कोशिश, पुलिस ने शुरू की तलाश
दुष्कर्म पीड़िता पर की गई तेज़ाब फेंकने की कोशिश, पुलिस ने शुरू की तलाश
Share:

लखनऊ से हाल ही में अपराध का एक नया मामला सामने आया है. इस मामले में लखनऊ के कैंट इलाके में छत्ते वाले पुल के पास दुष्कर्म पीड़िता पर तेजाब फेंकने की कोशिश की गई और हाथापाई के दौरान पीड़िता ने उसके हाथ से शीशी गिरा दी. वहीं शोर-शराबा सुनकर राहगीर जुटे तो आरोपी फरार हो गया है. इस मामले में पीड़िता का यह आरोप है कि, ''आरोपी मुकदमे में गवाही न देने का दबाव बना रहा था इस कारण वह लगातार धमकी देता रहा. बीते रविवार दोपहर आरोपी ने पीड़िता पर तेजाब फेंकने की कोशिश की. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश आरम्भ कर दी है.''

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक कैंट शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि, ''कैंट निवासी युवती ने वहीं के रहने वाले अभय प्रताप सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. मामले की सुनवाई सेशन कोर्ट में चल रही है. पीड़िता का आरोप है कि अभय प्रताप उसे गवाही न देने की धमकी दे रहा है.'' इस मामले में खबर है कि, ''बीते रविवार दोपहर 12 बजे वह ऑफिस जा रही थी. रास्ते में छत्ते वाले पुल के पास अभय ने उसे रोक लिया. अभय ने धमकाया कि गवाही दी तो जान से मार दूंगा. इस पर पीड़िता ने पीछे न हटने की बात कही तो आरोपी ने जेब से तेजाब की शीशी निकाल ली. पीड़िता का आरोप है कि अभय ने उस पर तेजाब फेंकने की कोशिश की. उसने किसी तरह शीशी गिरा कर जान बचाई. पीड़िता के मुताबिक, अगर उसे व उसके परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना हुई तो उसका जिम्मेदार अभय प्रताप सिंह व उसके घरवाले होंगे.''

वहीं इस मामले में प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह का कहना है कि, ''पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.''

शादी से कुछ ही दिन पहले अपने घर से ही 'अगवा' हुआ युवक, अपहरणकर्ताओं ने छोड़ी चिट्ठी...

देशी गर्ल से लेकर रशियन मॉडल्स तक, ऑन डिमांड ऐसे होती थी लड़कियों की सप्लाई

शादी रुकवाने के लिए हुआ युवक का अपहरण, नोट में ऐसी बात लिख गए अपहरणकर्ता

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -