बिहार: बिहार में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले रोडरेज में एक युवक की हत्या, फिर पत्रकार की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब लोक जन शक्ति पार्टी के नेता सुरेश पासवान की हत्या कर दी गई. बिहार में अपराधों ने सुशासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है|
सुरेश पासवान की हत्या के बाद नीतीश सरकार पर विरोधियों ने हमला तेज कर दिया है. बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा नीतीश कुमार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि अपराधियों के आगे सरकार लाचार नजर आ रही है. इस घटना के बाद पुलिस तो हरकत में आ गई है, लेकिन बढ़ते अपराधों ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं|
हालांकि पुलिस जल्द ही अपराधियों को जल्द ही पकड़ने की बात कह रही है. लेकिन अपराधी घटना को अंजाम देते हुए कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं|