मालगाड़ी के वैगन से LPG लीक, रेलवे यातायात प्रभावित

डेराबस्सी : रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के एक टैंकर LPG लीकेज होने से स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। इस घटना से शताब्दी समेत कई ट्रेनें अपने नियमित समय से लेट आई। यह घटना पंजाब के डेराबस्सी के पास स्थित लालडू रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुई। LPG के लिक होने से इस रूट की सारी ट्रेनों को रोक दिया गया। सूचना मिलते ही स्थानीय भारत पेट्रोलियम गैस फैक्टरी की टीम ने मौके पर पहुंचकर 1 घंटे 15 मिनिट में लीकेज को बंद करने में सफलता प्राप्त कर ली। व रात 9 बजे से रेल यातायात शुरू कर दिया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लालड़ू स्टेशन के पास भारत पेट्रोलियम लिमिटेड के लिए LPG गैस से भरी 32 वैगन वाली मालगाड़ी बठिंडा के रतनगढ़ से लालड़ू स्टेशन पर सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर आ गई थी। इसे मालगाड़ी को प्लांट में ले जाकर खाली किया जाना था, लेकिन कंपनी में वैगन क्षमता फुल होने के कारण मालगाड़ी को स्टेशन पर ही खड़ा कर दिया गया था। शाम करीब 7 बजकर 30 मिनिट पर लोगो को LPG की गंध आने लगी और उन्होंने सम्बंधित विभाग को इसकी जानकारी दी।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -