यह है निम्न रक्तचाप दूर करने का कारगर नुस्खा
यह है निम्न रक्तचाप दूर करने का कारगर नुस्खा
Share:

निम्न रक्तचाप की बीमारी के लिए सबसे अछि दवा है गुड. ये गुड पानी में मिलाके, नमक डालके, नीबू का रस मिला के पी ले. एक ग्लास पानी में 25 ग्राम गुड, थोडा नमक नीबू का रस मिलाके दिन में दो तिन बार पिने से लो BP सबसे जल्दी ठीक होगा.

इसके अतिरिक्त एक और अच्छी दवा है अनार. अगर आपके पास थोड़े पैसे है तो रोज अनार का रस नमक डालकर पाई. इससे बहुत जल्दी निम्न रक्तचाप में आराम लगेगा. आप चाहे तो नमक डालकर गन्ने का रस भी पी सकते है.

संतरे का रस नमक डाल पीने से लो BP में जल्द आराम पहुंचता है. अगर संतरे आपक पसंद नहीं तो आ अनन्नास के रस में नमक डाल कर पी सकते है.

लो BP के लिए और एक बढ़िया दवा है मिश्री और मखन को मिला कर खाए. यदि आपको दूध पीना पसंद है तो दूध में घी मिलाके पिए. एक ग्लास देशी गाय का दूध और एक चम्मच देशी गाय की घी मिलाके रात को पिने से लो BP बहुत अच्छे से ठीक होगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -